19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी मामले में देवीडांगा इलाके से दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : 160 कार्टून अंडे सहित चोरी गई गाड़ी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया है. इस सिलसिले में गाड़ी चालक संजय भगत सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दूसरे आरोपी का नाम विकास शाह है. यह घटना सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के अधीन प्रधान नगर थाना इलाके की […]

सिलीगुड़ी : 160 कार्टून अंडे सहित चोरी गई गाड़ी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया है. इस सिलसिले में गाड़ी चालक संजय भगत सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दूसरे आरोपी का नाम विकास शाह है. यह घटना सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के अधीन प्रधान नगर थाना इलाके की है.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात सिलीगुड़ी शहर के चंपासारी इलाके से एक गाड़ी की चोरी हो गई थी. उस गाड़ी में 150 कार्टून अंडे लदे थे. बोलेरो पिकअप वैन के अंडे सहित अचानक चोरी हो जाने की खबर से पूरे इलाके में खलबली मच गई थी. तत्काल ही इस मामले की शिकायत प्रधान नगर थाना में दर्ज कराई गई. उसके बाद ही पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी चालक की मिलीभगत के बगैर ऐसी घटना संभव नहीं थी. इसीलिए सबसे पहले गाड़ी चालक को ही प्रमुख सूत्र बनाया गया. गाड़ी चालक संजय भगत को देवीडांगा के कालीबाड़ी इलाके से गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू की.
उसके बाद ही अंडे तथा पिकअप वैन की जानकारी पुलिस को मिल गई. उसी की निशानदेही पर देवीडांगा बाजार इलाके के एक व्यवसायी विकास शाह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. विकास मुख्य रूप से अंडे का कारोबार करता है. उसी ने चोरी के अंडे खरीदे थे. सभी 160 कार्टून अंडे विकास शाह के माटीगाड़ा के बाबूबासा स्थित घर से बरामद कर लिया गया है. जबकि बोलेरो पिकअप वैन को दागापुर इलाके से बरामद किया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि आरोपी विकास ने करीब 1 लाख 44 हजार रुपए के अंडे 1 लाख रूपये में गाड़ी चालक संजय भगत से खरीदी थी.
उसने एडवांस के बाबत 27 हजार रूपये भी दिए थे. बाकी रुपए सोमवार को देने की बात थी . इस बीचशिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पहले जब संजय भगत की गिरफ्तारी हुई तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया था. जब कड़ाई से पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने सब कुछ कबूल दिया. इस मामले में और भी कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेंगे. पूछताछ के बाद और लोगों के नाम का पता चल सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें