भड़के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम

सोमवार रात में भिड़ गये थे तृणमूल और कांग्रेस-माकपा के कार्यकर्ता झड़प में तीन कांग्रेस कार्यकर्ता हुए थे जख्मी चोपड़ा : क्षेत्र के घिरनीगांव अंचल में दलीय झड़प के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अंचल अध्यक्ष समेत पांच कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ तृणमूलकर्मियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम कर दिया. उल्लेखनीय है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 3:38 AM

सोमवार रात में भिड़ गये थे तृणमूल और कांग्रेस-माकपा के कार्यकर्ता

झड़प में तीन कांग्रेस कार्यकर्ता हुए थे जख्मी

चोपड़ा : क्षेत्र के घिरनीगांव अंचल में दलीय झड़प के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अंचल अध्यक्ष समेत पांच कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ तृणमूलकर्मियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम कर दिया. उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात चोपड़ा प्रखंड के घिरनीगांव अंचल में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस-माकपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी थी.

उस घटना में तीन कांग्रेसी जख्मी हुए थे. उस दौरान उग्र जनता की भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था. हालांकि पुलिस ने इस आरोप से इंकार किया है. झड़प के सिलसिले में पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के अंचल अध्यक्ष फजलुल हक सहित पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. आज पथावरोध के चलते यातायात बाधित रही. तृणमूलकर्मियों ने टायर जलाकर गिरफ्तारी का विरोध जताया. हालांकि जिले के एसपी अनूप जायसवाल के अनुसार अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कितने कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गयी है. मामले की जांच चल रही है.

मूल घटना के दौरान कांग्रेस और माकपा के कार्यकर्ता घिरनीगांव ग्राम पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन देने गये थे. उसी दौरान तृणमूलकर्मियों ने उन पर हमला किया.

अशोक राय, चोपड़ा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष

हमारे दल के 11 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आज उसी गिरफ्तारी के विरोध में पथावरोध किया गया. पुलिस ने जब फजलुल हक समेत दो नेताओं को छोड़ दिया तो अवरोध हटा लिया गया.

जाकिर आबेदिन, तृणमूल नेता

Next Article

Exit mobile version