अरुणाचल प्रदेश से फरार युवक और युवती पकड़ाए

सिलीगुड़ी : अरुणाचल प्रदेश से फरार हुए एक युवक तथा युवती को न्यू जलपाईगुड़ी आरपीएफ की टीम ने एनजेपी स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाकर अपने कब्जे में लिया. उन दोनों को बहुत जल्द अरुणाचल पुलिस के हाथों में सौंप दिया जायेगा.अरुणाचल पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार युवक तथा युवती का नाम शांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 3:39 AM
सिलीगुड़ी : अरुणाचल प्रदेश से फरार हुए एक युवक तथा युवती को न्यू जलपाईगुड़ी आरपीएफ की टीम ने एनजेपी स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाकर अपने कब्जे में लिया. उन दोनों को बहुत जल्द अरुणाचल पुलिस के हाथों में सौंप दिया जायेगा.अरुणाचल पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार युवक तथा युवती का नाम शांति पल त्यांग (25) व राजू सोनार (34) है. शांति पल त्यांग अरुणाचल प्रदेश के लोईलिंग जिले की निवासी है. वहीं राजू सोनार मुल रुप से दार्जिलिंग जिले के कर्सियांग का रहने वाला है.
वह काम के सिलसिले में अरुणाचल प्रदेश के अंजव जिले में रहता था. बताया गया है कि वे दोनों पिछले 7 जून को अपने-अपने घर से फरार हो गये थे. घटना के बाद उन दोनों के परिवार वाले ने स्थानीय पुलिस चौकी में मामले की शिकायत दर्ज करायी.इसी दौरान अरुणाचल पुलिस को 12509 अप बंगलुरू एक्सप्रेस में उन दोनों के होने की खबर मिली.जिसके बाद अरुणाचल पुलिस ने घटना की जानकारी न्यू जलपाईगुड़ी आरफीएफ को दी. खबर मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी आरफीएफ की टीम तुरंत हरकत में आई तथा 12509 अप के एनजेपी स्टेशन पहुंचते ही उसमें तलाशी अभियान चला कर दोनों को अपने कब्जे में लेकर अरुणाचल पुलिस को सूचित किया गया. न्यू जलपाईगुड़ी आरफीएफ सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन लोगों को बहुत जल्द अरुणाचल पुलिस के हाथों में सौप दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version