1400 लीटर तेल जब्त, दो गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की एनजेपी थाना पुलिस का तेल माफिया के खिलाफ अभियान जारी है. मंगलवार को पुलिस ने पूर्व सिपाही पाड़ा इलाके में छापा मारकर भारी मात्रा में चोरी के तेल के साथ दो लोगों को गिरफ्तारी किया. दोनों को बुधवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जायेगा. इससे पहले सोमवार […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की एनजेपी थाना पुलिस का तेल माफिया के खिलाफ अभियान जारी है. मंगलवार को पुलिस ने पूर्व सिपाही पाड़ा इलाके में छापा मारकर भारी मात्रा में चोरी के तेल के साथ दो लोगों को गिरफ्तारी किया. दोनों को बुधवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जायेगा.
इससे पहले सोमवार को आइओसी के आसपास के इलाकों में अभियान चलाया गया था. इस अभियान में पुलिस ने हजारों लीटर पेट्रोल, डीजल केरोसिन जब्त कर चुकी है. चोरी का तेल रखने के लिए बने टीन के कई घरों को भी पुलिस ने तोड़ डाला. सोमवार को इस घटना में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. जिन्हें मंगलवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर सात दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया.
मंगलवार को पुलिस ने पूर्व सिपाही पाड़ा व एनजेपी के कई इलाकों में अभियान चलाया. इस दौरान करीब 1400 लीटर अवैध तेल के साथ कुश्तो राय तथा पलाश दास नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वे दोनों भी उस इलाके में लम्बे समय से तेल के अवैध कारोबार के साथ जुड़े थे. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों आरोपियों को बुधावर को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा. पुलिस का कहना है कि आगे भी इलाके में इस प्रकार के अभियान लगातार चलाये जायेंगे.