West Bengal : पिता की डांट से बेटी को आया इतना गुस्‍सा की उठा लिया ये कदम

जलपाईगुड़ी : दो बहनों के बीच झगड़े व पिता के डांट से गुस्साई छोटी बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना मंगलवार को मेटेली ब्लॉक के दक्षिण धुपझोड़ा के मदरसापाड़ा में घटी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 1:10 AM
जलपाईगुड़ी : दो बहनों के बीच झगड़े व पिता के डांट से गुस्साई छोटी बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना मंगलवार को मेटेली ब्लॉक के दक्षिण धुपझोड़ा के मदरसापाड़ा में घटी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
दो बहनों के झगड़े को रोकने के लिए पिता ने डांट-डपट किया था. झगड़े के बाद पिता काम पर चले गये. कुछ देर बाद ही छोटी बेटी ने खेती के लिए रखा कीटनाशक पी लिया. स्थानीय लोगों ने तुरंत लड़की को चालसा के मंगलवाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले गये. जहां से चिकित्सकों ने माल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी.
घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है. मृतका ने इसी वर्ष माध्यमिक उतीर्ण करने के बाद 11वीं कक्षा में भर्ती हुई थी. माल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version