profilePicture

फॉरवर्ड ब्लॉक ने मांगों को लेकर किया पथावरोध

दिनहाटा : पेट्रोल-डीजल की कीमतों को सरकारी नियंत्रण में रखने समेत कई मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ फॉरवार्ड ब्लॉक ने आन्दोलन का रुख किया. पार्टी की ओर से बुधवार को दिनहाटा शहर में एक घंटे तक पथावरोध के साथ महकमा शासक कार्यालय में विरोध-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया. बुधवार को दिनहाटा के पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 1:51 AM
दिनहाटा : पेट्रोल-डीजल की कीमतों को सरकारी नियंत्रण में रखने समेत कई मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ फॉरवार्ड ब्लॉक ने आन्दोलन का रुख किया. पार्टी की ओर से बुधवार को दिनहाटा शहर में एक घंटे तक पथावरोध के साथ महकमा शासक कार्यालय में विरोध-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया.
बुधवार को दिनहाटा के पांच माथा मोड़ पर पार्टी की ओर से प्रतिकात्मक पथावरोध किया गया. पूर्व सांसद व पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य नृपेन राय, युवा लीग के राज्य सचिव अब्दुर रउफ समेत अन्य समर्थकों ने पथावरोध को संबोधित किया. सभी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के लिए केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की.
पेट्रोल डीजल की कीमत पर नियंत्रण, गैस में सब्सिडी, कांट्रेक्ट पर खेती को रोकने, खुदरा व्यवसाय में बड़ा पूंजी निवेश पर रोक, छीट महल में जमीन का अधिकार देने जैसे पांच सूत्री मांग रखी गयी. महकमा शासक कार्यालय में प्रदर्शन के बाद पांच सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version