कांग्रेस व तृणमूल ने एक-दूसरे के खिलाफ निकाली रैली
बागडोगरा : कांग्रेस संचालित अपर बागडोगरा ग्राम पंचायत के खिलाफ तृणमूल ने और तृणमूल संचालित लोअर बागडोगरा ग्राम पंचायत के खिलाफ कांग्रेस ने ज्ञापन दिया. इसे लेकर बुधवार को भारी तनाव छा गया. हालांकि प्रशासन की ओर से दोनों पार्टीयों के एक ही समय पर रैली निकालने व ज्ञापन सौंपने को लेकर पहले ही विशाल […]
बागडोगरा : कांग्रेस संचालित अपर बागडोगरा ग्राम पंचायत के खिलाफ तृणमूल ने और तृणमूल संचालित लोअर बागडोगरा ग्राम पंचायत के खिलाफ कांग्रेस ने ज्ञापन दिया. इसे लेकर बुधवार को भारी तनाव छा गया. हालांकि प्रशासन की ओर से दोनों पार्टीयों के एक ही समय पर रैली निकालने व ज्ञापन सौंपने को लेकर पहले ही विशाल पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. हालांकि पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने से पुलिस ने राहत की सांस ली.
नक्सलबाड़ी ब्लॉक तृणमूल का आरोप है कि सरकारी नियमों की अनदेखी कर लोगों से अत्याधिक टैक्स वसूला जा रहा है. ट्रेड लाइसेंस देने के क्षेत्र में भी राजनीति हो रही है. मांग के अनुसार जॉब कार्ड एवं 100 दिन का काम नहीं मिल रहा है. राशन कार्ड में गड़बड़ी, एलईडी लाइट का अवैध टेंडर रद्द करने, जमीन का पट्टा देने, निष्पक्ष राहत वितरण, 2016-17 एवं 2017-18 वित्त वर्ष में पंचायत के आय-व्यय का हिसाब, कलवर्ट बिना बनाये अनुमोदन का रुपया निकासी सहित 19 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को बागडोगरा में कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस का ज्ञापन प्रदान कार्यक्रम चला. कार्यक्रम में तृणमूल के जिला महासचिव प्रवीर राय, पार्टी के 1 नंबर ब्लॉक अध्यक्ष आनंद घोष, कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप भौमिक सहित अन्यों ने वक्तव्य रखा.
दूसरी ओर कांग्रेस के नक्सलबाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष अमिताभ सरकार की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता लगभग एक ही समय में रैली लेकर लोअर बागडोगरा ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे. अमिताभ सरकार का आरोप है कि इस पंचायत कार्यालय कांट्रैक्टर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में तब्दील हो चुका है. चोरी-छिपे टेंडर करवाया जा रहा है. मृत व्यक्ति के नाम पर जॉब कार्ड बनाकर 100 दिन के काम का रुपए घपला किया जा रहा है. इलाके के विकास कार्यों में घपला, जमीन का पट्टा प्रदान नहीं किया जा रहा है. तृणमूल के नेताओं ने पंचायत कार्यालय को व्यक्तिगत कार्यालय में तब्दील कर चुका है. कुल 13 सूत्री मांग के समर्थन में पंचायत प्रधान विभा विश्वकर्मा को कांग्रेस की ओर से ज्ञापन दिया गया.