विमान की देरी पर यात्रियों ने किया हंगामा

सिलीगुड़ी : विमान के आगमन में घंटों की देरी से बागडोगरा हवाई अड्डे पर बेचैन हुए यात्रियों ने हंगामा किया. लाउंज में यात्रियों की इतनी भीड़ हो गयी कि खड़े होने तक की जगह नहीं थी. परेशान यात्री हंगामा करने लगे. सीआइएसएफ के जवानों ने स्थिति को संभाला. जानकारी के अनुसार, कोलकाता जानेवाले एयर एशिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 2:07 AM
सिलीगुड़ी : विमान के आगमन में घंटों की देरी से बागडोगरा हवाई अड्डे पर बेचैन हुए यात्रियों ने हंगामा किया. लाउंज में यात्रियों की इतनी भीड़ हो गयी कि खड़े होने तक की जगह नहीं थी. परेशान यात्री हंगामा करने लगे. सीआइएसएफ के जवानों ने स्थिति को संभाला. जानकारी के अनुसार, कोलकाता जानेवाले एयर एशिया के विमान का बागडोगरा एयरपोर्ट पर सुबह 10.15 बजे आगमन और 10.45 बजे प्रस्थान निर्धारित है. लेकिन किसी तकनीकी समस्या के कारण विमान चार घंटे की देरी से पहुंचा.
विमान के तय समय से दो घंटे पहले से ही एयर एशिया विमान के यात्री चेक-इन करने लगे. विमान के आगमन में चार घंटे की विलंब की बात सुनकर यात्री उदास हो गये. समय गुजरने के साथ अन्य विमानों के यात्री भी एयरपोर्ट पर पहुंचने लगे. एक समय एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या इतनी अधिक हो गयी कि लाउंज में खड़े होने तक की जगह नहीं था.
परेशान यात्री हंगामा मचाने लगे. एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने यात्रियों को समझा-बुझा कर शांत कराया. बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक एसके पोद्दार ने बताया कि तकनीकी समस्या की वजह से कोलकाता जानेवाली एयर एशिया के विमान को आने में देरी हुई. इसकी वजह से पूरी समस्या हुई.

Next Article

Exit mobile version