क्लब सदस्यों ने पकड़ा अजगर
फालाकाटा : गुरुवार की सुबह फालाकाटा के मयराडांगा ग्राम पंचायत इलाके के तालुकेरटारी गांव में एक विशाल अजगर पकड़ाया. इलाके के बड़ाडोरा कैनाल से एक 14 फुट लम्बा अजगर इलाके में घुस आया. खबर फैलते ही गांव के उत्सुक लोगों की भीड़ जुटने लगी. वन विभाग को सूचना दी गयी. विशालकाय अजगर को मदारीहाट रेंज […]
फालाकाटा : गुरुवार की सुबह फालाकाटा के मयराडांगा ग्राम पंचायत इलाके के तालुकेरटारी गांव में एक विशाल अजगर पकड़ाया. इलाके के बड़ाडोरा कैनाल से एक 14 फुट लम्बा अजगर इलाके में घुस आया.
खबर फैलते ही गांव के उत्सुक लोगों की भीड़ जुटने लगी. वन विभाग को सूचना दी गयी. विशालकाय अजगर को मदारीहाट रेंज के खयेरबाड़ी वन विभाग को सौंप दिया गया. वहीं दूसरी ओर हाथियों का एक झुंड ने चुआपाड़ा चाय बागान इलाके में घुसकर कई श्रमिकों के आवासों में तोड़फोड़ मचाया. इलाके के श्रमिक लोहोरा के घर को पहले तोड़ा फिर वहां से अन्य श्रमिकों के आवासों पर हमला कर दिया. पाना रेंज के रेंजर आशीष मंडल ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी इलाके में गस्त लगा रहे है.