फंदे से लटकता मिला महिला का शव

मयनागुड़ी : मयनागुड़ी ब्लॉक के दोमहनी दो ग्राम पंचायत इलाके के बंग्लाझाड़ इलाके में एक गृहवधू का फंदे से लटकता शव पाया गया. बुधवार की रात मयनागुड़ी थाना पुलिस ने उसके ससुराल से शव को बरामद किया. गृहवधू का नाम दीपा दास (21) है. पुलिस ने पूछताछ के लिए पति को हिरासत में लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 1:21 AM
मयनागुड़ी : मयनागुड़ी ब्लॉक के दोमहनी दो ग्राम पंचायत इलाके के बंग्लाझाड़ इलाके में एक गृहवधू का फंदे से लटकता शव पाया गया. बुधवार की रात मयनागुड़ी थाना पुलिस ने उसके ससुराल से शव को बरामद किया. गृहवधू का नाम दीपा दास (21) है. पुलिस ने पूछताछ के लिए पति को हिरासत में लिया है.
जानकारी मिली है कि दो साल पहले शामुकतला निवासी सावित्री बाला दास व पिंटुलाल दास की बेटी दीपा दास के साथ मयनागुड़ी निवासी पिंटु दास से शादी हुई. शादी के कुछ महीने बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. पिछले साल गर्भवती अवस्था में दीपा अपने पिता के घर जाकर लगभग दस महीने तक रही. वहां उसने एक बेटे को जन्म दिया. मृतका की मां का आरोप है कि बेटी को दामाद अपने घर नहीं ले जाना चाहता था. बेटे की उम्र छह महीना होने के बाद रविवार को पति के घर लौटी.
लेकिन उसका पति उसके साथ नहीं रहता था. पिंटू के चले जाने के बाद उसकी बेटी ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. बाद में सावित्री देवी ने बेटी का लटकता शव देखकर हल्ला मचाया. मयनागुड़ी से उसका शव जलपाईगुड़ी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मजिस्ट्रेटस्तरीय छानबीन शुरू किया गया है. बेटी के घरवालों ने शिकायत दर्ज करायी है. उसके पति पिंटू दास को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है.

Next Article

Exit mobile version