सुंदर पहाड़ी रास्तों के जरिये जंगलों का अवलोकन करेंगे पर्यटक

मिरिक : महकमा के छोटा टिंगलिंग, पुटुंग और हिले झोड़ा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए महकमा शासक अश्विनी कुमार राय की ठोस पहल से गुरुवार को तराई स्थित मंजा खोला और चेंगा खोला के बीच खोप्रेल गांव में बेस कैंप का विधिवत उद्घाटन किया गया. सिलिगुड़ी से 30 किलोमीटर एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 1:22 AM
मिरिक : महकमा के छोटा टिंगलिंग, पुटुंग और हिले झोड़ा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए महकमा शासक अश्विनी कुमार राय की ठोस पहल से गुरुवार को तराई स्थित मंजा खोला और चेंगा खोला के बीच खोप्रेल गांव में बेस कैंप का विधिवत उद्घाटन किया गया. सिलिगुड़ी से 30 किलोमीटर एवं मिरिक से 25 किलोमीटर दूर स्थित खोप्रेल बेस कैंप का उद्घाटन महकमा शासक अश्विनी कुमार राय, पुलिस अधिकारी अनुपम सिंह, खंड विकास अधिकारी अमिताभ भट्टचार्य ने फीता काटकर किया.
सुन्दर पहाड़ी रास्तों के जरीये पैदल चलकर पहाड़ के प्राकृतिक सुंदरता का अवलोकन करना अद्भुत अनुभव देता है. इस अवसर पर महकमा शासक अश्विनी कुमार ने बताया कि मिरिक के इस क्षेत्र में सबसे ग्रामीण पर्यटन की संभावना है. श्री कुमार ने कहा कि पर्यटकों को छोटा टिंगलिंग, पुटुंग और होले झोड़ा पहुंचने के लिए खोप्रेल बेस कैंप से गाइड के सहारे ट्रैक तक पहुंचाया जायेगा. कार्यक्रम में मिरिक खंड विकास अधिकारी अमिताभ भट्टचार्य ने कहा कि विभाग ने गांव और क्षेत्र के भौगालिक महत्व को देखते हुए जो पहल किया है, उसमें स्थानीय नागरिकों को ज्यादा दिलचस्पी होना जरूरी है.
वहीं महकमा पुलिस अधिकारी अनुपम सिंह ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए एवं सैलानियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ठोस कार्य करने की जरुरत पर बल देते हुए आगामी सफलता के लिए शुभकामना दी. वहीं स्थानीय नागरिक केपी शर्मा ने कहा कि पर्यटन के लिए जिस प्रकार सरकार एवं विभाग पहल की गयी है. उससे भविष्य में विश्व पर्यटन मानचित्र में क्षेत्र उभरेगा. उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया.

Next Article

Exit mobile version