भुटभुटी पलटने से पांच महिलाएं समेत सात घायल, गुस्साए लोगों ने की सड़क जाम

दिनहाटा : भुटभुटी पलटने से पांच महिलायें समेत सात लोग घायल हो गये हैं. घटना शुक्रवार की रात 8.30 बजे दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक के नयारहाट नटकोबाड़ी संलग्न जामबाड़ी इलाके में घटी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक की हालत चिंताजनक बतायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2018 1:39 AM
दिनहाटा : भुटभुटी पलटने से पांच महिलायें समेत सात लोग घायल हो गये हैं. घटना शुक्रवार की रात 8.30 बजे दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक के नयारहाट नटकोबाड़ी संलग्न जामबाड़ी इलाके में घटी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक की हालत चिंताजनक बतायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात में नयारहाट से नटकोबाड़ी जाते समय बीच सड़क पर भुटभुटी का हैंडल लॉक हो गया. इससे सड़क पर पलट गया, जिसमें सात लोग घायल हो गये. घायलों को दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में एक व्यक्ति की हालत चिंताजनक बतायी गयी है. घटना की सूचना पाकर नयारहाट आउटपोस्ट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर भुटभुटी को जब्त कर लिया. गुस्साए लोगों ने नयारहाट दिनहाटा सड़क को जाम कर दिया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि घायलों का घर नटकोबाड़ी के विभिन्न इलाके में है.

Next Article

Exit mobile version