इस्लामपुर. दुषित भोजन करने से 150 लोग बीमार
इस्लामपुर : विवाह भोज में शामिल करीब 150 लोग बीमार पड़ गये. इन सभी को इलाज के लिये इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्र के अनुसार प्राथमिक जांच के आधार पर भोजन में फुड प्वाइजनिंग के चलते यह घटना घटने का अनुमान किया जाता है. यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के […]
इस्लामपुर : विवाह भोज में शामिल करीब 150 लोग बीमार पड़ गये. इन सभी को इलाज के लिये इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्र के अनुसार प्राथमिक जांच के आधार पर भोजन में फुड प्वाइजनिंग के चलते यह घटना घटने का अनुमान किया जाता है. यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सुजाली ग्राम पंचायत अंतर्गत कालागछ में घटी है.
जानकारी अनुसार गुरुवार को कालूगछ गांव के निवासी मोहम्मद नजरुल की पुत्री फिरोजा खातून का गुरुवार को विवाह अनुष्ठान था. उस रात भोजन ग्रहण करने के बाद शुक्रवार की सुबह से लोग अस्वस्थ होने लगे. उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबर लिखे जाने तक महकमा अस्पताल में 150 लोग भर्ती कराये जा चुके हैं. इनका इलाज चल रहा है.