ताक पर नगर निगम के नियम, खुले में हो रही मांस की बिक्री

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के विभिन्न इलाकों में खुले में मांस काट कर बेचने का व्यापार लगातार फलता फूलता जा रहा है. इन मांस दुकानदारों द्वारा नगर निगम के नियमों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है. ऐसे भी मांस दुकानों में सड़ा-गला मांस बेचने का मामला अभी पूरी तरह से ठंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2018 1:43 AM
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के विभिन्न इलाकों में खुले में मांस काट कर बेचने का व्यापार लगातार फलता फूलता जा रहा है. इन मांस दुकानदारों द्वारा नगर निगम के नियमों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है. ऐसे भी मांस दुकानों में सड़ा-गला मांस बेचने का मामला अभी पूरी तरह से ठंडा नहीं हुआ है,उसके बाद भी शहर के मांस दुकानदार नियमों की धज्जियां उड़ा रही है. हांलाकि बीच-बीच में नगर निगम द्वारा अभियान भी चलाये जाते है. लेकिन अभियान के दो दिनों बाद समस्या फिर से जस के तस हो जाती है.
जानकारी के लिए बता दें कि नगर निगम इलाकों में मांस बचने के लिए कई दिशा निर्देश जारी किये गए हैं. जिसमें व्यवसायियों को मांस बेचने के लिए कांच के काले शीशे से पूरे दुकान को ढ़कना होगा.इसके साथ व्यवसायियों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा की मांस बेचने के दौरान बकरे का कोई भी देहांस बाहर ना गिरे. इसके अलावा और भी कई नियम बनाए गए है. जबकि वर्तमान में इन तमाम नियमों की अनदेखी की जा रही है. सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में इनदिनों मांस दुकानों की भरमार है.
हर गली चौराहे पर कई-कई मांस दुकाने खुली हुयी है. जिसमें से अधिकांश दुकानदार खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उदाहरण के लिए सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा स्थित बुद्धभारती हाई स्कूल के ठीक सामने ही एक मांस व्यवसायी खुले में मांस बेच रहे हैं. जबकि इस इलाके में एक प्राईमरी स्कूल तथा एक सरकारी स्कूल भी है. हर रोज उस रास्ते से सैकड़ों बच्चे स्कूल पढ़ाई करने जाते है. बकरों को भी खुले में काटने का आरोप है. बच्चे इससे डर जाते हैं.
इससे दृष्य प्रदूषण की समस्या भी बढ़ रही है. ऐसी समस्या सिर्फ किसी एक इलाके की नहीं है बल्कि नगर निगम इलाके में सैकड़ों ऐसी दुकानें हैं जो प्रशासन की आंखों में धुल झोंक कर नियमों की अनदेखी कर रहे हैं और आराम से फल फूल भी रहे हैं. आरोप है कि इसे लेकर कोई कार्यवाही करने वाला नहीं है.
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई: एमएमआइसी
नगर निगम के एमएमआइसी मुकुल सेनगुप्ता से बात करने पर उन्होंने बताया कि मांस व्यवसायियों के लिए तो विभिन्न दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. अगर कोई मांस विक्रेता इन निर्देशों को नहीं मान रहा है तो शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version