चाय बागान के नाला से मिला तेंदुआ शावक

मालबाजार : डुवार्स के माल ब्लॉक अंतर्गत एक चाय बागान इलाके से एक नन्हा तेंदुआ मिला है. वन विभाग के सूत्र के अनुसार माल ब्लॉक के क्रांति ग्राम पंचायत अंतर्गत नगरडांगा इलाके से यह तेंदुआ शावक मिला. रविवार की सुबह एक चाय बागान संलग्न नाले में पड़े हुए देखकर इसकी आवाज से स्थानीय लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2018 3:48 AM
मालबाजार : डुवार्स के माल ब्लॉक अंतर्गत एक चाय बागान इलाके से एक नन्हा तेंदुआ मिला है. वन विभाग के सूत्र के अनुसार माल ब्लॉक के क्रांति ग्राम पंचायत अंतर्गत नगरडांगा इलाके से यह तेंदुआ शावक मिला. रविवार की सुबह एक चाय बागान संलग्न नाले में पड़े हुए देखकर इसकी आवाज से स्थानीय लोगों की नजर इसपर पड़ी.
इसके बाद लोगों ने निकटवर्ती आपालचंद रेंज के मालहाटी बीट में इसकी सूचना देने पर बीट ऑफिसर रणधीर दास मौके पर पहुंचकर शावक को आपालचंद रेंज ले गये. रणधीर दास ने बताया कि शावक को सिलीगुड़ी स्थित बेंगॉल सफारी ले जाया गया है. वहीं पर उसकी देखभाल की जायेगी. उल्लेखनीय है कि वर्तमान बरसात का समय वन्य प्राणियों के प्रजनन का समय है. इस दौरान मादा तेंदुए चाय बागान के शांत वातावरण में ही प्रसव करना पसंद करती हैं. यही वजह है कि अक्सर मादा तेंदुओं के साथ चाय बागान में कार्यरत श्रमिकों का सामना हो जाता है.

Next Article

Exit mobile version