बालुरघाट : गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर बालुरघाट थाना पुलिस ने 48 बोतल देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आज दोपहर को दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट थाना के बड़ो बाजार इलाके में अभियान चला कर पुलिस ने भानु हलदर को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार भानु हलदर के अवैध धंधे के चलते बड़ो बाजार इलाका शराबियों का अखाड़ा बन गया है. जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थी. पुलिस को सूचना मिलते ही आज दोपहर को बालुरघाट थाना की ओर से अभियान चलाया गया. बालुरघाट थाना के आइसी विपुल बनर्जी ने कहा कि पुलिस ने भानु हलदर के पास से भारी मात्र में देशी शराब जब्त किया है. सोमवार को उसे बालुरघाट जिला अदालत में पेश किया जायेगा.