मासिक बोर्ड की बैठक में हो सकता है हंगामा, विभिन्न मुद्दों पर मेयर को घेरने की तैयारी

सिलीगुड़ी : 29 जून को सिलीगुड़ी नगर निगम की मासिक बोर्ड सभा में हंगामा करने की पूरी तैयारी विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस ने कर ली है. मेयर व उपमेयर का देश व विदेश भ्रमण के साथ ही देश के 25 गंदे शहरों में सिलीगुड़ी के शामिल होने का मुद्दा लेकर मेयर को घेरने की तैयारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 2:04 AM
सिलीगुड़ी : 29 जून को सिलीगुड़ी नगर निगम की मासिक बोर्ड सभा में हंगामा करने की पूरी तैयारी विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस ने कर ली है. मेयर व उपमेयर का देश व विदेश भ्रमण के साथ ही देश के 25 गंदे शहरों में सिलीगुड़ी के शामिल होने का मुद्दा लेकर मेयर को घेरने की तैयारी की गयी है. मासिक बोर्ड बैठक के पहले मंगलवार को विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस पार्षदों ने बैठक की.
बैठक के बाद विरोधी दल नेता रंजन सरकार ने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम के अधीन पांच में से तीन बोरो कमिटी तृणमूल के अधीन है. मेयर उन तीन बोरो कमिटी और तृणमूल पार्षद के अधीन वार्डों के साथ भेदभाव कर रहे हैं. जो सुविधायें व विकास कार्य वाम व कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में हो रहा है, उसका 10 प्रतिशत भी तृणमूल पार्षद के वार्डों में नहीं हो रहा है.
यहां तक कि कचरा सफाई के लिए कर्मचारी तक नहीं मुहैया कराया जा रहा हैं. राज्य सरकार पर आर्थिक असहयोग का आरोप लगाने वाले निगम के माकपा मेयर अशोक भट्टाचार्य आवंटित रूपये को खर्च नहीं कर पा रहे हैं. जिसकी वजह से कई परियोजनाओं का रूपया उन्हें वापस करना पड़ा है. मासिक बोर्ड सभा में इन सभी प्रश्नों का जवाब मेयर से मांगा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version