पुस्तकालयों के 3200 रिक्त पदों पर जल्द होगी नियुक्ति

रायगंज : राज्य के सभी पुस्तकालय कर्मचारी संकट से जूझ रहे हैं. राज्य में कुल 2480 पुस्तकालयों में से 300 बंद हो चुके हैं. उनमें भी 3200 पद लम्बे समय से रिक्त है. रायगंज के कर्णजोड़ा में जिला शासक कार्यालय के हॉल में एक बैठक के लिए पहुंचे पुस्तकालय मंत्री ने समस्याओं को स्वीकार करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 2:11 AM
रायगंज : राज्य के सभी पुस्तकालय कर्मचारी संकट से जूझ रहे हैं. राज्य में कुल 2480 पुस्तकालयों में से 300 बंद हो चुके हैं. उनमें भी 3200 पद लम्बे समय से रिक्त है. रायगंज के कर्णजोड़ा में जिला शासक कार्यालय के हॉल में एक बैठक के लिए पहुंचे पुस्तकालय मंत्री ने समस्याओं को स्वीकार करते हुए समाधान पर चर्चा की.
पुस्तकालय मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी बताया कि जल्द ही राज्य सरकार अनुबंध के आधार पर इन रिक्त पदों पर नियुक्ति करेगी. मंत्री ने विभाग के कामकाज को लेकर मालदा, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर के जिला शासक, सभाधिपति व पुस्तकालय अधिकारियों को लेकर कर्णजोड़ा में बैठक की.
उन्होंने बताया कि रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए राज्य के मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री व शिक्षा मंत्री के साथ कागजी प्रक्रिया चल रही है. बैठक में पुस्तकालयों में पाठकों की बढ़ोतरी के लिए कदम उठाने पर चर्चा की गयी. इनमें वातानुकूलित पाठ्यगृह, आधुनिक शौचालय, बच्चों के लिए चिल्ड्रेन कॉर्नर व डिजिटल पुस्तकालय बनाने के बारे में विचार किया गया.

Next Article

Exit mobile version