मालदा में एनएच 34 पर बनेंगे वाच टॉवर
मालदा : राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसों के लगाम के लिए मालदा जिला पुलिस ने वाच टॉवर का निर्माण कराया है. इसके अलावा एनएच 34 पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जिला पुलिस सूत्रों ने बताया कि सड़क पर निगरानी के लिए वाच टॉवर बनवाने वाला मालदा राज्य में पहला जिला है. मालदा जिला […]
मालदा : राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसों के लगाम के लिए मालदा जिला पुलिस ने वाच टॉवर का निर्माण कराया है. इसके अलावा एनएच 34 पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जिला पुलिस सूत्रों ने बताया कि सड़क पर निगरानी के लिए वाच टॉवर बनवाने वाला मालदा राज्य में पहला जिला है. मालदा जिला में जिन जगहों पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अक्सर हादसे होते रहते हैं, पहले वहां पर वाच टॉवर शुरू किये जायेंगे.
बढ़ती सड़क दुर्घनाओं पर लगाम लगाने के लिए बुधवार दोपहर बाद जिला पुलिस अध्यक्ष अर्णव घोष ने अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मालदा के सुस्थानी मोड़ से कालियाचक तक प्रत्येक दो किलोमीटर पर एक-एक वाच टॉवर बनाया जायेगा. नीले-सफेद रंग के इन वाच टॉवरों पर दूरबीन के साथ पुलिस तैनात रहेगी. साथ ही पुलिस चौबीसों घंटा सीसीटीवी फुटेज पर निगरानी रखेगी. लापरवाही से गाड़ी चलानेवालों, गलत साइड में चलनेवालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.