मालदा : घर के सामने कचरा फेंकने का विरोध करने पर एक दंपती हमले का शिकार हुआ. बुधवार की सुबह यह घटना पुखुरिया थाने के कदमतली गांव में घटी. पुलिस ने बताया कि घायल दंपती नाजिर हुसेन (40) और शाहजादा बीबी (35) ने इस मामले में अपने पड़ोसी मुजीबर रहमान और उसके दलबल को आरोपी बनाया है.
दंपती का आरोप हे कि मुजीबर के घर के लोग रोज उनके घर के सामने कचरा फेंकते थे. बुधवार की सुबह उन्होंने इसका विरोध किया. इसके बाद मुजीबर और उसके दलबल ने उन पर लाठी और बांस लेकर हमला बोल दिया. घायल पति-पत्नी का मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.