सिलीगुड़ी : मांगों को लेकर सड़क पर उतरे राज्य सरकार के कर्मचारी
सिलीगुड़ी : बकाया 49 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने, छठा पे कमीशन जल्द से जल्द लागू करने और हेल्थ स्कीम के तहत मिलनेवाली राशि को लेकर बहानेबाजी बंद करने जैसी मांगों को लेकर पश्चिम बंगाल सरकारी कर्मचारी समिति समूह की राज्य को-आर्डिनेशन कमेटी की ओर से बुधवार को सिलीगुड़ी के कचहरी रोड स्थित प्रधान डाकघर के […]
सिलीगुड़ी : बकाया 49 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने, छठा पे कमीशन जल्द से जल्द लागू करने और हेल्थ स्कीम के तहत मिलनेवाली राशि को लेकर बहानेबाजी बंद करने जैसी मांगों को लेकर पश्चिम बंगाल सरकारी कर्मचारी समिति समूह की राज्य को-आर्डिनेशन कमेटी की ओर से बुधवार को सिलीगुड़ी के कचहरी रोड स्थित प्रधान डाकघर के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया.
विरोध प्रदर्शन के बाद संगठन के सचिव अविनाश चंद्र मोदक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहां कि हेल्थ स्कीम के तहत मिलनेवाले पैसे को लेकर टाल-बहाना किया जा रहा है. इसके अलावा राज्य सरकार में खाली पदों पर नियुक्ति तथा अनुबंधित कर्मचारियों को समान काम के लिए समान वेतन प्रदान करने जैसे विभिन्न मुद्दों पर बल देते हुए मंगलवार से ही पूरे पश्चिम बंगाल में प्रर्दशन किया जा रहा है.