हादसे की शिकार गाय का ऑपरेशन, बची जान

सिलीगुड़ी : बुधवार को शाम करीब चार बजे खपरैल बाजार में खोपलासी हिंदी हाई स्कूल के सामने एक गाड़ी ने गाय को टक्कर मार दी. इसकी वजह से उसके पेट का एक हिस्सा फट गया. संयोग से ‘साइलेंट हीरोज’ की टीम वहां पर थी. वे लोग तुरंत पास के वेटरनरी हॉस्पिटल गये और डॉक्टर अमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2018 1:05 AM
सिलीगुड़ी : बुधवार को शाम करीब चार बजे खपरैल बाजार में खोपलासी हिंदी हाई स्कूल के सामने एक गाड़ी ने गाय को टक्कर मार दी. इसकी वजह से उसके पेट का एक हिस्सा फट गया. संयोग से ‘साइलेंट हीरोज’ की टीम वहां पर थी. वे लोग तुरंत पास के वेटरनरी हॉस्पिटल गये और डॉक्टर अमित सरकार को सूचित किया.
डॉक्टर ऑपरेशन के उपकरणों के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. डॉक्टर उनके साथ आये शुभाशीष मंडल ने साइलेंट हीरोज के संजीव ठाकुर, कबीर खान, सतीश साह, संजय शर्मा, स्वपन पाल, अजय साह की मदद से गाय का इमरजेंसी ऑपरेशन किया. इस दौरान गांव के लोगों ने पूरा सहयोग किया. लोगों के प्रयास से गाय की जिंदगी बच गयी.

Next Article

Exit mobile version