बर्दवान जिला कोर्ट से भाजपा कर्मियों को मिली जमानत
बर्दवान : बर्दवान जिला कोर्ट के सीजेएम ने पुलिस कर्मियों पर हमला करने के आरोपी नौ भाजपा समर्थको को जमानत दे दी. पुलिस ने बुधवार को आरोपी भाजपा समर्थको को अदालत मे पेश किया. आरोपियों के पक्ष में अधिवक्ता सपन बनर्जी, कमल दत्त और पुलक मुखार्जी आदि ने दलीलें दी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों […]
बर्दवान : बर्दवान जिला कोर्ट के सीजेएम ने पुलिस कर्मियों पर हमला करने के आरोपी नौ भाजपा समर्थको को जमानत दे दी. पुलिस ने बुधवार को आरोपी भाजपा समर्थको को अदालत मे पेश किया. आरोपियों के पक्ष में अधिवक्ता सपन बनर्जी, कमल दत्त और पुलक मुखार्जी आदि ने दलीलें दी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से आरोपियो को फंसाया गया है.
जबकि सरकारी अधिवक्ता ने जमानत का विरोध किया. दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने जमानत मंजूर की. पुलिस के मुताविक 25 जून को बर्दवान नगर मे कार्जन गेट मे भाजपा कर्मियों ने पंचायत चुनाव में तृणमूल के कथित आतंक के खिलाफ बिरोध प्रदर्शन कर सभा की थी. सड़क अवरोध रहने पर दो एंबुलेंस जाम में फंस गये थे. उन्हें निकालने के दौरान बर्दवान थाने के अधिकारी समीर घोष पर हमले के आरोप मे 20 भाजपा समर्थको के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी. इस दौरान पुलिस ने नौ आरोपियो को गिरफ्तार किया.