जलपाईगुड़ी: फार्मेसी कॉलेज में बुनियादी संरचना की मांग
जलपाईगुड़ी : फार्मेसी इंस्टीच्यूट जिसे आमतौर पर फार्मेसी कॉलेज के नाम से जाना जाता है, में दाखिला तकनीकी कारणों से रोक दिया गया है. इसलिए जलपाईगुड़ी नागरिक मंच ने कॉलेज की बुनियादी संरचना को बेहतर कर दाखिला शुरू करने की मांग की है. उल्लेखनीय है कि इस संस्थान में मानक के अनुरूप बुनियादी संरचना पर्याप्त […]
जलपाईगुड़ी : फार्मेसी इंस्टीच्यूट जिसे आमतौर पर फार्मेसी कॉलेज के नाम से जाना जाता है, में दाखिला तकनीकी कारणों से रोक दिया गया है. इसलिए जलपाईगुड़ी नागरिक मंच ने कॉलेज की बुनियादी संरचना को बेहतर कर दाखिला शुरू करने की मांग की है. उल्लेखनीय है कि इस संस्थान में मानक के अनुरूप बुनियादी संरचना पर्याप्त नहीं होने से राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने दाखिले पर रोक लगा दी है.
गुरुवार को नागरिक मंच की तरफ से जिलाधिकारी शिल्पागौरी सरिया के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया. मंच की तरफ से पूर्व विधायक गोविंद राय और वकील गौतम पाल ने बताया कि प्रशासन के समक्ष लिखित रूप से संस्थान की बुनियादी संरचना को बेहतर करते हुए दाखिला बहाल करने की मांग की गई है.
ज्ञापन में दाखिले के अलावा संस्थान को विश्वविद्यालय में उत्क्रमित किये जाने की मांग की गई है. पूर्व विधायक ने बताया कि सन् 1932 में जैक्सन मेडिकल स्कूल की स्थापना की गई थी. देश की आजादी के बाद इसे फार्मेसी कॉलेज में उत्क्रमित किया गया. 1954 में यहां डी-फार्मा की पढ़ाई शुरू हुई. उल्लेखनीय है कि राज्य में एकमात्र सरकारी तौर पर खुले इस फार्मेसी कॉलेज में डी-फार्मा और बी-फार्मा की पढ़ाई चालू थी. लेकिन फिलहाल यहां दाखिला स्थगित रखा गया है.