पति की मौत के बाद कर ली आत्महत्या
मालदा: अस्पताल में इलाजरत अस्वस्थ पति की मौत की खबर पाकर पत्नी ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी. यह दर्दनाक हादसा आज तड़के मालदा शहर के तीन नंबर वार्ड के मालंचपल्ली इलाके में हुर्आ है. घर से थोड़ी दूर पर रेलवे ट्रैक से जीआरपी व स्थानीय लोगों ने गृहवधू को घायल […]
मालदा: अस्पताल में इलाजरत अस्वस्थ पति की मौत की खबर पाकर पत्नी ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी. यह दर्दनाक हादसा आज तड़के मालदा शहर के तीन नंबर वार्ड के मालंचपल्ली इलाके में हुर्आ है.
घर से थोड़ी दूर पर रेलवे ट्रैक से जीआरपी व स्थानीय लोगों ने गृहवधू को घायल हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. नि:संतान दंपती की मौत की खबर फैलते ही मालंचपल्ली इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. मृत दंपती के परिवार व पड़ोसियों का कहना है कि गरीबी, आर्थिक तंगी के कारण व इलाज नहीं करा पाने के कारण ही उस गृहवधू के पति की मौत हुई. खबर मिलते ही तृणमूल कांग्रेस पार्षद मनोरंजन मंडल व माकपा के पूर्व पार्षद खोकन चक्रवर्ती मृत दंपती के घर पहुंचे. मृत दंपती का नाम प्रवाल भट्टाचार्य (46) व जिली भट्टाचार्य (39) है.
सात साल पहले दोनों की शादी हुई थी. प्रवाल भट्टाचार्य नरगपालिका में अस्थायी रूप से इलेक्ट्रिशियन की नौकरी करता था. वह दो सालों से लीवर की बीमारी से जूझ रहा था. दंपती की कोई संतान नहीं है. पति का इलाज नहीं करा पाने के कारण काफी दिनों से जिली भट्टाचार्य मानसिक तनाव में थी. प्राथमिक जांच के बाद इंग्लिशबाजार थाना पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात तीन बजे प्रवाल भट्टाचार्य की मौत मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में हुई.