profilePicture

दागापुर के पास युवक का शव बरामद

होटल में रसोइया का काम करता था, नशे का आदी था सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के प्रधाननगर थाना अंतर्गत दागापुर संलग्न बांद्रीजोत इलाके में एक युवक के कथित रूप से आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. उसकी पहचान अलीपुरद्वार निवासी विकी राय के तौर पर हुई है. यहां अपने परिवार के साथ वह लंबे समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 6:18 AM
होटल में रसोइया का काम करता था, नशे का आदी था
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के प्रधाननगर थाना अंतर्गत दागापुर संलग्न बांद्रीजोत इलाके में एक युवक के कथित रूप से आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. उसकी पहचान अलीपुरद्वार निवासी विकी राय के तौर पर हुई है.
यहां अपने परिवार के साथ वह लंबे समय से किराये के मकान में रहता था. वह दागापुर के एक होटल में रसोइया का काम करता था. गुरुवार रात घर पर विकी राय अकेले ही था. रात में ही उसका फंदे से लटकता शव बरामद हुआ. परिवार सूत्रों से पता चला है कि वह हमेशा नशे में धुत रहता था. उनलोगों का कहना है कि नशे के कारण ही उसकी जान गयी है.
दूसरी ओर गुरुवार रात घटना की खबर पाकर प्रधाननगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भिजवाया. शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version