सिलीगुड़ी : अब रविवार को भी काम करेंगे सफाईकर्मी

पक्ष-विपक्ष की गर्मागर्मी के बीच नगर निगम की बोर्ड मीटिंग डेंगू, जलसंकट जैसी समस्याओं से निपटने पर खास जोर सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को पक्ष-विपक्ष की गर्मागर्मी के बीच नगर निगम की मासिक बोर्ड मीटिंग संपन्न हुई. इस दौरान विपक्ष ने स्ट्रीट लाइट खरीद में घोटले का आरोप लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 6:18 AM
पक्ष-विपक्ष की गर्मागर्मी के बीच नगर निगम की बोर्ड मीटिंग
डेंगू, जलसंकट जैसी समस्याओं से निपटने पर खास जोर
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को पक्ष-विपक्ष की गर्मागर्मी के बीच नगर निगम की मासिक बोर्ड मीटिंग संपन्न हुई.
इस दौरान विपक्ष ने स्ट्रीट लाइट खरीद में घोटले का आरोप लगाया और शहर में गंदगी जैसी समस्याओं की ओर नगर निगम के चेयरमैन तथा मेयर का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया. मेयर ने अपने जवाब में कहा कि शहर को हमेशा स्वच्छ रखने के लिए अब रविवार को छुट्टी के दिन भी शहर में सफाईकर्मी काम करेंगे.
मीटिंग के शुरुआती चरण में प्रश्नकाल के दौरान मेयर, चेयरमैन तथा एमआइसी सदस्यों ने वार्ड पार्षदों के विभिन्न सवालों का जवाब दिया. सत्र के दूसरे चरण में वार्ड पार्षद सत्यजीत अधिकारी ने सिलीगुड़ी शहर में बढ़ती गंदगी का मुद्दा उठाया.
उनका आरोप है कि पूरे शहर में रविवार को गंदगी का अंबार लग जाता है. इतना ही नहीं, नगर निगम के पास पर्याप्त सफाईकर्मी भी नहीं हैं. जो सफाईकर्मी हैं भी, उन्हें इसके लिए जरूरी उपकरण व सामग्री प्रदान नहीं कि जाती. इसी के साथ उन्होंने 40 नंबर वार्ड में सफाईकर्मियों‍ की नियुक्ति के लिए मेयर को मांगपत्र सौपा.
सफाई के मसले पर जवाब देते हुए मेयर ने कहा कि नगर निगम की ओर से शहर को स्वच्छ बनाने पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही विभिन्न ट्रेड यूनियनों से विचार भी किया जा चुका है. जहां अगर कोई सफाईकर्मी रविवार को काम करता है तो उसे 80 की जगह 100 रुपये की दर से मजदूरी दी जायेगी. इसके अलावा सफाईकर्मियों की छुट्टियों को भी सीमित कर दिया गया है. बोर्ड मीटिंग में डेंगू, पेयजल समस्या, नालों की सफाई जैसे मुद्दों पर भी पार्षदो ने मेयर, चेयरमैन एमआइसी सदस्यों का ध्यान आकर्षित किया.

Next Article

Exit mobile version