कुएं में गिरी जंगली बिल्ली, वनकर्मियों ने बचाया

मालबाजार : स्कूली विद्यार्थियों के नजर में आने से एक जंगली बिल्ली की जान बच गयी. यह घटना मालबाजार के राजाडांगा इलाके में घटी है. शनिवार सुबह एक जंगली बिल्ली कुएं में गिर गयी. कुछ स्कूली विद्यार्थियों ने इसे देखा. उनलोगों ने तुरंत काटामबाड़ी वन विभाग को इसकी सूचना दी. वन कर्मियों ने जाल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2018 2:00 AM
मालबाजार : स्कूली विद्यार्थियों के नजर में आने से एक जंगली बिल्ली की जान बच गयी. यह घटना मालबाजार के राजाडांगा इलाके में घटी है. शनिवार सुबह एक जंगली बिल्ली कुएं में गिर गयी. कुछ स्कूली विद्यार्थियों ने इसे देखा. उनलोगों ने तुरंत काटामबाड़ी वन विभाग को इसकी सूचना दी.
वन कर्मियों ने जाल की मदद से कुएं से बिल्ली को निकाला. आपालचांद रेंजर सुदीप्त सरकार ने बताया कि इलाकावासियों की तत्परता से इस जीव को बचा लिया गया. काफी देर तक पानी में भीगे रहने के कारण बिल्ली बीमार पड़ गयी है. ठीक होने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version