जेल के शौचालय में खून से लथपथ मिला बंदी
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी केन्द्रीय कारागार के शौचालय से एक विचाराधीन बंदी शौचालय से खून से लथपथ हालत में निकाला गया. जानकारी के अनुसार डकैती के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राजकुमार राय उर्फ राजकुमार विश्वास है. जिला प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि यह घटना आत्महत्या की कोशिश का है या […]
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी केन्द्रीय कारागार के शौचालय से एक विचाराधीन बंदी शौचालय से खून से लथपथ हालत में निकाला गया. जानकारी के अनुसार डकैती के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राजकुमार राय उर्फ राजकुमार विश्वास है. जिला प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि यह घटना आत्महत्या की कोशिश का है या कोई सामान्य दुर्घटना.
शनिवार को जख्मी बंदी को पहले जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.केन्द्रीय कारागार के सूत्र के अनुसार, बंदी के गले पर गंभीर घाव के निशान हैं. बंदी किसी नशे का आदी है कि नहीं, इसकी जांच की जा रही है. अगर उसने आत्महत्या की कोशिश की है, तो हथियार जेल के अंदर कैसे पहुंचा.
यह भी एक सवाल बना हुआ है. जेलर राजीव रंजन ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार बंदी वार्ड के भीतर गिर गया था, जिससे वह जख्मी हुआ है. उसने आत्महत्या की कोई कोशिश नहीं की है. फिलहाल उसका इलाज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.