जलजमाव के खिलाफ ग्रामीणों का पथावरोध
खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी प्रखंड के फुलवारजोत और प्रेताजोत के ग्रामीणों ने बरसात के कारण जलजमाव से आक्रोशित होकर शनिवार को खोरीबाड़ी की मुख्य सड़क जाम कर दी. उल्लेखनीय है कि इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन आवागमन करते है. प्रखंड मुख्यालय को भी यही सड़क जोड़ती है. ग्रामीणों के जल निकासी की उचित व्यवस्था की […]
खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी प्रखंड के फुलवारजोत और प्रेताजोत के ग्रामीणों ने बरसात के कारण जलजमाव से आक्रोशित होकर शनिवार को खोरीबाड़ी की मुख्य सड़क जाम कर दी. उल्लेखनीय है कि इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन आवागमन करते है. प्रखंड मुख्यालय को भी यही सड़क जोड़ती है. ग्रामीणों के जल निकासी की उचित व्यवस्था की मांग को लेकर सड़क जाम कर देने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
विरोध प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद आलम, मोहम्मद अख्तर ने बताया कि बरसात का पानी घर-आंगन में भर जाने से हमलोगों को बहुत परेशानी हो रही है. हमलोगों ने कई बार जल निकासी की व्यवस्था करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की, परंतु हमारे गांव में इसकी कोई व्यवस्था नहीं हुई है.
इस बारे में खोरीबाड़ी पंचायत की प्रधान हिमाद्रि सिन्हा ने कहा की जल निकासी हेतु ड्रेन बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी, किंतु ग्रामीणों के कारण इसका निर्माण कार्य नहीं जो सका. जल्द ही संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकर समस्या का हल निकाल लिया जायेगा. खोरीबाड़ी पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया.