Advertisement
महिला ने तीस्ता में लगायी छलांग
सिलीगुड़ी : बेटी को उम्मीद के मुताबिक नंबर नहीं आने से मानसिक अवसाद से जूझ रही महिला ने रविवार को अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. सिलीगुड़ी से करीब 25 किलोमीटर दूर सेवक स्थित कोरोनेशन ब्रिज (बाघ पुल) से तीस्ता में छलांग लगाकर महिला ने आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है. […]
सिलीगुड़ी : बेटी को उम्मीद के मुताबिक नंबर नहीं आने से मानसिक अवसाद से जूझ रही महिला ने रविवार को अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. सिलीगुड़ी से करीब 25 किलोमीटर दूर सेवक स्थित कोरोनेशन ब्रिज (बाघ पुल) से तीस्ता में छलांग लगाकर महिला ने आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है. महिला की पहचान कुमकुम चौधरी के रूप में की गयी है. सोमवार की सुबह से महिला का शव ढूंढ़ने के लिए पुलिस तीस्ता नदी में अभियान चलायेगी.
बाघ पुल से कुमकुम के तीस्ता में छलांग लगाने के स्थानीय लोगों सहित कई पर्यटक भी साक्षी हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर एक महिला सफेद रंग की स्कूटी से बाघ पुल तक पहुंची. इधर-उधर घूम-फिर कर कुछ समय बिताने के बाद अचानक उसने नदी में छलांग लगा दी. बाघ पुल पर खड़े स्थानीय लोग व पर्यटक इस घटना से दंग रह गये. घटना की जानकारी फौरन सेवक पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी बरामद की.
स्कूटी के नंबर के मार्फत पुलिस उस महिला के परिवार तक पहुंची. बरामद स्कूटी सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा निवासी राजीव चौधरी के नाम पर दर्ज है. राजीव चौधरी एक दैनिक समाचार पत्र के विज्ञापन प्रबंधक हैं. जानकारी मिलते ही वे सेवक पहुंचे और स्कूटी की शिनाख्त की. उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गयी थी. उसके बाद वे अपने काम पर चले गये. कुमकुम कब स्कूटी लेकर सेवक के लिए निकली और तिस्ता में छलांग लगायी, इस बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं. वैसे भी कुमकुम पिछले कुछ समय से मानसिक अवसाद से जूझ रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement