जिला अस्पताल के सामने जलजमाव , प्रबंधन के खिलाफ मरीजों में क्षोभ

बालुरघाट : एक दिन की बारिश से ही जिला अस्पताल परिसर में जलजमाव से वहां के मरीज और उनके परिजन परेशान हैं. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कोई कदम नहीं उठाये जाने से मरीजों में नाराजगी है. वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल की सड़क के दोनों ओर ड्रेन का निर्माण हो रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 2:13 AM
बालुरघाट : एक दिन की बारिश से ही जिला अस्पताल परिसर में जलजमाव से वहां के मरीज और उनके परिजन परेशान हैं. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कोई कदम नहीं उठाये जाने से मरीजों में नाराजगी है. वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल की सड़क के दोनों ओर ड्रेन का निर्माण हो रहा है. निर्माण पूरा होने पर यह समस्या नहीं रहेगी.
उल्लेखनीय है कि बालुरघाट स्थित जिला अस्पताल के पुराने भवन के सामने के रास्ते पर पानी जमा रहता है. बारिश के चलते पानी की मात्रा बढ़ जाती है जिससे मरीजों और उनके परिजनों की आवाजाही में काफी परेशानी होती है. लगातार पानी के जमा रहने से वहां मच्छरों का उपद्रव बढ़ गया है. मच्छरों से डेंगू ज्वर की भी आशंका बनी रहती है. वहीं, जिला अस्पताल के सूत्र के अनुसार जलनिकासी की व्यवस्था की जा रही है. अस्पताल के सामने रास्ते के दोनों तरफ हाईड्रेन तैयार किया जा रहा है. काम समाप्त होने पर यह समस्या नहीं रहेगी.

Next Article

Exit mobile version