बारिश से इलाके में जलजमाव की समस्या
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर संलग्न फुलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के राधाबाड़ी से जयदेवभीटा जाने वाली मुख्य सड़क की दशा काफी खराब है. आलाव ये है कि हल्कि बारिश से उस इलाके में घुटनों तक पानी जम जाता है. जिससे की उस इलाके में छोटी बड़ी दुर्घटना तो घटती है, साथ ही महिला हो या […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर संलग्न फुलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के राधाबाड़ी से जयदेवभीटा जाने वाली मुख्य सड़क की दशा काफी खराब है. आलाव ये है कि हल्कि बारिश से उस इलाके में घुटनों तक पानी जम जाता है. जिससे की उस इलाके में छोटी बड़ी दुर्घटना तो घटती है, साथ ही महिला हो या पुरुष उस इलाके को पार करने में उन्हें विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जुझना पड़ता है.
समस्या के संबंध में स्थानीय निवासी मसकूल मोहम्मद, नवीन चंद्र राय तथा अन्यों ने बताया कि जल जमाव के कारण स्कूली बच्चों को भी दो किलोमीटर रास्ता घूमना विद्यालय पहुंचना पड़ता है. इतना ही नहीं बल्कि आय दिन उस इलाके में बाइक तथा साइकल चलाने वाले दुर्घटना का शिकार हो रहे है. उन्होंने बताया कि पंचायात चुनाव से पहले इलाके के लोगों को विभिन्न प्रकार के आश्वासन दिये गये थे.
लेकिन वर्तमान समस्या जस की तस है. इलाके के लोगों ने बताया कि समस्या से पंचायत सदस्य तथा पंचायत दफ्तर को भी अवगत कराया गया मगर कोई लाभ नहीं हुआ. लोगों का आरोप है कि इलाके में अनकों विकास कार्य अभी भी रूके हुए है. इसी के साथ इलाके के लोगों ने समस्या के जल्द से जल्द समाधान की मांग किया है.