बारिश में दुकान पर पेड़ की डाली गिरी

बागडोगरा : भारी बारिश के कारण एक दुकान पर पेड़ का डाल गिरने से चारों और खलबली मच गई. आतंक एवं डर के कारण भागने के क्रम में एक व्यक्ति घायल हो गया. यह घटना अपर बागडोगरा के पानीघाटा रोड इलाके में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में बागडोगरा ग्राम पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 2:34 AM
बागडोगरा : भारी बारिश के कारण एक दुकान पर पेड़ का डाल गिरने से चारों और खलबली मच गई. आतंक एवं डर के कारण भागने के क्रम में एक व्यक्ति घायल हो गया. यह घटना अपर बागडोगरा के पानीघाटा रोड इलाके में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में बागडोगरा ग्राम पंचायत के उप प्रधान संजय महतो घायल हुए हैं. संजय महतो अपने कुछ साथियों के साथ यहां हनुमान मंदिर के निकट एक दुकान में बैठकर बातचीत कर रहे थे. बारिश हो रही थी.
इसी कारण सभी लोग दुकान के अंदर ही बैठे हुए थे. इसी क्रम में पेड़ का डाल टूट कर दुकान पर गिर पड़ा. टीन का दुकान होने के कारण काफी तेज आवाज हुई.इसके साथ ही बिजली का तार गिरने से भी सभी लोग दहशत में आ गए. जान बचाकर सभी लोग भागे. इसी क्रम में गिरकर उप प्रधान संजय महतो घायल हो गए हैं. उनके अनुसार पेड़ गिरने से ज्यादा दहशत बिजली का तार टूटकर गिरने से हुआ. डर से सभी लोग भागे. दुकान में उपस्थित एक अन्य व्यक्ति अरविंद झा ने बताया है कि दुकान बागडोगरा रेंज ऑफिस के ठीक पास में है.
पिछले काफी दिनों से यहां एक पेड़ गिरने की स्थिति में है. वन विभाग को कई बार इस बात की जानकारी दी गई. लेकिन वन विभाग ने पेड़ काटकर हटाने की कोई व्यवस्था नहीं की. आखिरकार बारिश की वजह से आज पेड़ का डाल टूट कर गिर गया. जिसकी वजह से लोग दहशत में आ गए और एक व्यक्ति घायल हो गया.

Next Article

Exit mobile version