कूचबिहार के मछली बाजार में नगरपालिका की छापेमारी

कूचबिहार : सड़ी मछली बेचने के खिलाफ कूचबिहार नगरपालिका ने अभियान छेड़ दिया है. सोमवार की सुबह नगरपालिकाकर्मियों ने कूचबिहार के भवानीगंज बाजार जाकर छापेमारी किया. रविवार को शहर के बिरायानी की दुकान में छापेमारी कर सढ़ा मांस मिला. इसके बाद नगरपालिका कि ओर से दुकान को बंद कर दिया गया. सोमवार सुबह विश्वजीत राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 2:58 AM
कूचबिहार : सड़ी मछली बेचने के खिलाफ कूचबिहार नगरपालिका ने अभियान छेड़ दिया है. सोमवार की सुबह नगरपालिकाकर्मियों ने कूचबिहार के भवानीगंज बाजार जाकर छापेमारी किया. रविवार को शहर के बिरायानी की दुकान में छापेमारी कर सढ़ा मांस मिला. इसके बाद नगरपालिका कि ओर से दुकान को बंद कर दिया गया.
सोमवार सुबह विश्वजीत राय के नेतृत्व में कूचबिहार नगरपालिका के एक टीम मछली बाजार पहुंची. हालांकि इस छापेमारी में सड़ी मछली नहीं मिली. नगरपालिकाकर्मी विश्वजीत राय ने बताया कि गुप्त सूत्रों से खबर पाकर कूचबिहार भवानीगंज बाजार के कई दुकानों में तलाशी अभियान चलाया गया. नगरपालिका के पास खबर थी की बाहर से बाजार में सढ़ी मछली आ रही है.
बाजार में सढ़ी मछली का कार्टून आता तो था लेकिन पइकारों ने उसे लौटा दिया. इधर नगरपालिका का एक टीम लगातार शहर के खाने पीने की दुकानों में छापेमारी चला रही है. सढ़ा या दुर्घंध वाला मांस दिखते ही नगरवासियों को इसकी सूचना नगरपालिका को देने की अपील की गयी है.

Next Article

Exit mobile version