Advertisement
बालुरघाट में लापता किशोरी यूपी से बरामद
बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. लगभग दो माह पहले इलाके से लापता हुई नाबालिग लड़की (16) को जिला पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया. रविवार को उसे बालुरघाट चाइल्ड लाइन के हाथों सौंप दिया गया. सोमवार को अदालत के जरिए किशोरी को उसके परिवारवालों को सौंप दिया […]
बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. लगभग दो माह पहले इलाके से लापता हुई नाबालिग लड़की (16) को जिला पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया. रविवार को उसे बालुरघाट चाइल्ड लाइन के हाथों सौंप दिया गया. सोमवार को अदालत के जरिए किशोरी को उसके परिवारवालों को सौंप दिया गया.
सूत्रों से पता चला है कि वह किशोरी दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट थाना अंतर्गत नाजिरपुर ग्राम पंचायत के जंतीगांव की निवासी है. वह स्थानिय नाजिरपुर हाईस्कूल के 12 वीं कक्षा की छात्रा है. बेटी की खोज के लिए परिवार वालों की ओर से बालुरघाट थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया गया. शिकायत पर पुलिस हरकत में आयी. पुलिस को विशेष सूत्रों से खबर मिली कि लड़की उत्तर प्रदेश में है.
इसके बाद वहां के पुलिस के साथ संपर्क किया गया. आखिरकार किशोरी का पता चला व उसे उत्तर प्रदेश के कोट हरनाथपुर से बरामद कर लिया गया. जानकारी मिली है कि उसे इलाके का एक युवक लिपन हेमब्रम बहला फुसलाकर उत्तर प्रदेश ले जाकर मजदूरी करवाने में लगा दिया. पुलिस वहां से किशोरी को बरामद कर लायी. लेकिन आरोपी लिपन घटनास्थल से भाग निकला. पुलिस उसे खोज रही है. पूलिस पूरे मामले की छानबीन कर ही है. बालुरघाट थाना सूत्रों से पता चला है कि सोमवार को उसे अदालत के जरिए किशोरी को परिवारवालों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement