दार्जिलिंग: घर-घर जाकर कचरा उठायेंगे नपाकर्मी

दार्जिलिंग : शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए नगरपालिका ने नई पहल शुरू की है. विभिन्न वार्डों में पहले से गले कूड़ेदानों को हटाया जा रहा है. नगरपालिका चेयरमैन के निर्देशानुसार अब नगरपालिका की गाड़ियां प्रत्येक घरों से कूड़ा संग्रह करेगी. इसके लिए समय का निर्धारण कर दिया गया है. जिसके लिए प्रत्येक घरों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 1:39 AM
दार्जिलिंग : शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए नगरपालिका ने नई पहल शुरू की है. विभिन्न वार्डों में पहले से गले कूड़ेदानों को हटाया जा रहा है. नगरपालिका चेयरमैन के निर्देशानुसार अब नगरपालिका की गाड़ियां प्रत्येक घरों से कूड़ा संग्रह करेगी. इसके लिए समय का निर्धारण कर दिया गया है. जिसके लिए प्रत्येक घरों को 50 रुपया प्रतिमाह देना होगा.
इसकी जानकारी पत्रकारों को नगर पार्षद संजीव मोथे ने मंगलवार को पत्रकारों को दी. पार्षद श्री मोथे ने कहा कि साफ-सफाई के लिए दार्जिलिंग नगरपालिका ने अनोखा पहल शुरू की है. पहले नगरपालिका ने विभिन्न इलाकों में 109 कूड़ादान लगाया था. जिसमें नगरबासी घरों का कूड़ा फेंकते थे. परंतु अब दार्जिलिंग नगरपालिका उन कूड़ादानों को हटा रही है. जिसमें आज शहर के जज बाजार के सड़क किनारे अवस्थित कूड़ादान को हटा दिया गया.
इसे लेकर श्री मोथे ने कहा कि इन कूड़ादानों से शहर गंदी दिख रहा है. इसलिये चेयरमैन प्रतिभा राई के निर्देश पर पिछले दिनों सुकिया रोड, बतासिया राई विला आदि क्षेत्रों के कूड़ादानों को हटाया जा चुका है. शहर के जज बाजार में अवस्थित कूड़ादान को हटाया गया है. उन्होने कहा पालिका ने एक जुलाई से प्रत्येक वार्डों के कूड़ा को संग्रह करने के लिए नौ गाड़ी चलाने का कार्य शुरू किया है.
जो प्रत्येक शाम साढे चार बजे से लेकर साढे 6 बजे तक यह कार्य करेगी. वैसे तो प्रत्येक सुबह 3 बजे से शहर की साफ-सफाई का कार्य तो होता है. एक प्रश्न के जवाब में नगर पार्षद मोथे ने कहा कूड़ा उठाने के लिये पालिका ने प्रत्येक घर से मासिक के रूप में 50 रुपये लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version