Advertisement
एसजेडीए ने बनायी 15 करोड़ की परियोजना
सिलीगुड़ी : तीन दिनों की ताबड़तोड़ बैठक के बाद सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) ने सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में विकास कार्य के लिए 15 करोड़ की परियोजना बनाने का निर्णय लिया है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय ने भी करीब 25 करोड़ रूपए की परियोजना बनाई है. मंगलवार को शहर के हाशमी […]
सिलीगुड़ी : तीन दिनों की ताबड़तोड़ बैठक के बाद सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) ने सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में विकास कार्य के लिए 15 करोड़ की परियोजना बनाने का निर्णय लिया है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय ने भी करीब 25 करोड़ रूपए की परियोजना बनाई है. मंगलवार को शहर के हाशमी चौक स्थित पीडब्ल्यूडी बंग्लो में हुयी बैठक में सिलीगुड़ी नगर निगम के तृणमूल पार्षदों ने एसजेडीए को विभिन्न कार्यों का प्रस्ताव दिया है.
बैठक के बाद एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि तृणमूल पार्षदों ने सड़क मरम्मत, जल निकाली व्यवस्था, बांध, जल जमाव की समस्या, पार्क आदि से जुड़े विकास कार्यों का प्रस्ताव उन्हें दिया है. इसमें से कई कार्य अति आवश्यक हैं. श्री चक्रवर्ती ने आगे कहा कि वर्षा के समय प्रत्येक वर्ष जल जमाव की समस्या उत्पन्न होती है. इसके लिए पहले से ही निगम को हाइड्रेनो की सफाई करनी चाहिए. जनवरी महीने से ड्रेनों की सफाई शुरू करने से वर्षा के समय नागरिकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.
इसके अतिरिक्त एनबीडीडी ने शहर के प्रमुख इलाकों में एलईडी लाइट लगवा दिया है. लेकिन अभी भी काफी एलईडी लाइट की आवश्यकता है. निगम को काफी रूपया बिजली बिल देना पड़ रहा है. इसके लिए एसजेडीए ने और भी पांच करोड़ रूपये की एलईडी लाइट निगम इलाके में लगाने का निर्णय लिया है. इससे बिजली बिल में काफी कमी आयेगी.
उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में विकास कार्य के लिए शहरी विकास मंत्रालय से भी हरी झंडी मिल गयी है. मंत्री फिरहाद हाकिम से इस मसले पर बातचीत की गयी है. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि निगम चुनाव 2020 में होना है. इसलिए सिलीगुड़ी के हित में हो रहे कार्यों में बाधक बनने के बजाए सभी को विकास के लिए एकजुट होना चाहिए. एसजेडीए भी एक संस्था है, जिसके कार्यक्षेत्र में सिलीगुड़ी भी आता है. सिलीगुड़ी में कार्य करना किसी को छोटा करना नहीं है.
बैठक में उपस्थित राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बताया कि एसजेडीए ने चौथा महानंदा पुल का काम पूरा कर पांचवां महानंदा पुल बनवा रही है. इस पुलि के लिए 25 से 30 करोड़ रूपया निर्धारित किया गया था, लेकिन जमीन खरीदने की वजह से परियोजना की लागत और बढ़ेगी. आज की बैठक में निगम के विरोधी दल नेता रंजन सरकार, कृष्ण चंद्र पाल, दुर्गा सिंह, दुलाल दत्ता व दार्जिलिंग जिला तृणमूल महासचिव संजय पाठक व एसजेडीए के सीइओ एस पूर्णाबल्लम उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement