नामांकन प्रक्रिया पर पुलिस ने बढ़ायी निगरानी

सिलीगुड़ी : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार कॉलेजो की नामांकन प्रक्रिया पर पुलिस कड़ी निगरानी बरत रही है. गुरूवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न कॉलेजों का दौरा किया. साथ ही कॉलेज व आस-पास के इलाकों में जागरूकता के लिए पुलिस की ओर से बैनर आदि भी लगाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 2:16 AM
सिलीगुड़ी : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार कॉलेजो की नामांकन प्रक्रिया पर पुलिस कड़ी निगरानी बरत रही है. गुरूवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न कॉलेजों का दौरा किया. साथ ही कॉलेज व आस-पास के इलाकों में जागरूकता के लिए पुलिस की ओर से बैनर आदि भी लगाये गये हैं.
यहां बता दे कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कॉलेजों में दाखिला कराने के नाम पर उगाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवायी का निर्देश पुलिस को दिया है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में उगाही करने वालों को पुलिस गिरफ्तार भी कर रही है. उत्तरबंग विश्वविद्यालय के अधीन सिलीगुड़ी स्थित कॉलेजों में भी स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन की प्रक्रिया जारी है.
हांलाकि अधिकांश कॉलेजों में ही नामांकन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. उगाही करने वालों से विद्यार्थियों को आगाह करने के इरादे से पुलिस कॉलेजों का परिदर्शन कर रही है. बुधवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर(डीसीपी) गौरव लाल अपनी टीम के साथ सिलीगुड़ी कॉलेज पहुंचे. वहां उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत की. साथ ही कॉलेज के प्राध्यापक सुजीत घोष से भी मुलाकात की. डीसीपी गौरव लाल ने बताया कि नामांकन के नाम पर उगाही करने वालों के खिलाफ प्रत्येक कॉलेज पर निगरानी रखी जा रही है.
इधर, उगाही करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम छेड़ दी है. सिलीगुड़ी के साथ आस-पास के इलाकों में भी बैनर पोस्टर लगाये जा रहे हैं. इन बैनरों में पुलिस का फोन नंबर व व्हाट्सएप नंबर दिया गया है. नामांकन के नाम पर रूपया लेने वालों की जानकारी इन नंबरों पर देने अपील पुलिस की ओर से की गयी है. इसके साथ ही इलाके में होने वाली अन्य संदिग्ध गतिविधि की खबर भी इन नंबर पर पुलिस को दी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version