नक्सलबाड़ी से सरगना समेत चार उग्रवादी हुए गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : अलग राज्य कामतापुर या ग्रेटर कूचबिहार की मांग पर नया उग्रवादी संगठन बनानेवाले चार लोगों को सीआइडी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में सरगना निर्मल राय उर्फ निर्मल बाबा भी शामिल है. इन सभी को सीआइडी ने विशेष हिफाजत में रखा है. रविवार को इन आतंकियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया […]
सिलीगुड़ी : अलग राज्य कामतापुर या ग्रेटर कूचबिहार की मांग पर नया उग्रवादी संगठन बनानेवाले चार लोगों को सीआइडी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में सरगना निर्मल राय उर्फ निर्मल बाबा भी शामिल है. इन सभी को सीआइडी ने विशेष हिफाजत में रखा है. रविवार को इन आतंकियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा. इस उग्रवादी संगठन ने सोशल मीडिया पर 18 अगस्त से पहले उत्तर बंगाल के विभिन्न इलाकों में रेलवे की पटरियां व अन्य सरकारी संपत्तियों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पड़ोसी राज्य असम के धुबड़ी जिला अंतर्गत भांगादूली इलाका निवासी निर्मल राय ने कुछ महीने पहले कामतापुर या ग्रेटर कूचबिहार अलग राज्य की मांग को लेकर एक अलग उग्रवादी संगठन ग्रेटर कूचबिहार लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (जीसीएलओ) का गठन किया था. जिसका खुलासा उसी ने सोशल मीडिया पर किया. सोशल मीडिया पर उग्रवादी संगठन की पोस्ट देखने के बाद से ही सीआइडी ने इनका पीछा करना शुरू किया.
शनिवार को निर्मल राय सहित कुछ लोग सिलीगुड़ी से सटे नक्सलबाड़ी इलाके में एकत्रित हुए थे. जानकारी मिलते ही सीआइडी की टीम ने नक्सलबाड़ी थाना पुलिस की सहायता से उग्रवादी संगठन के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों में उग्रवादी संगठन जीसीएलओ के चीफ निर्मल राय उर्फ निर्मल बाबा, असम के बक्सा जिला अंतर्गत घोगापर इलाका निवासी कंदरपा दास (23), कूचबिहार के खागड़ाबाड़ी निवासी रतन अधिकारी (28), डुआर्स के बिन्नागुड़ी के नेताजीपाड़ा निवासी दिपी प्रसाद राय (18) शामिल हैं. पुलिस के अनुसार सोशल नेटवर्किंग साइट पर 18 अगस्त से पहले बम विस्फोट कर आंदोलन शुरू करने की धमकी भी दी गयी थी.
विस्फोट के लिए कूचबिहार सहित उत्तर बंगाल के विभिन्न इलाकों से गुजरनेवाली रेलवे लाइन व सरकारी कार्यालयों को निशाना बनाने की बात कही थी. इस संगठन की संदिग्ध गतिविधि के मद्देनजर सीआइडी ने इन चारों को नक्सलबाड़ी इलाके से गिरफ्तार कर अपनी हिरासत में रखा है. रविवार को इन्हें अदालत में पेश किया जायेगा.
इस संबंध में सिलीगुड़ी सीआइडी के डीएसपी गौतम घोषाल ने बताया कि आतंकी गतिविधियों की वजह से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सोशल मीडिया पर आतंकी संगठन के नाम पर काफी धमकी दी गयी है. नक्सलबाड़ी थाने में इनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. सीआइडी मामले की छानबीन कर रही है.