एक ही रूट पर अलग-अलग किराया से यात्री परेशान

फालाकाटा : सरकारी फैसले से एनबीएसटीसी के बसों का किराया बढ़ाया गया है. इसकी सूची प्रकाशित करने के अगले दिन ही किराया बढ़ाकर नयी सूची प्रकाशित की गयी. यह आरोप एनबीएसटीसी के अलीपुद्वार डीपो पर लगाया गया है. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आरोप है कि विभाग की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2018 2:00 AM
फालाकाटा : सरकारी फैसले से एनबीएसटीसी के बसों का किराया बढ़ाया गया है. इसकी सूची प्रकाशित करने के अगले दिन ही किराया बढ़ाकर नयी सूची प्रकाशित की गयी. यह आरोप एनबीएसटीसी के अलीपुद्वार डीपो पर लगाया गया है. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आरोप है कि विभाग की ओर से 10 जून को बढ़े हुये किराये की सूची प्रकाशित की गयी. लेकिन 11 जून को एनबीएसटीसी के अलीपुरद्वार डीपो की ओर से और किराया बढ़ाते हुए हाथ से लिखकर नयी सूची प्रकाशित की गयी है.
बस यात्रियों का आरोप है कि एक ही रूट के लिए यात्रियों से अलग-अलग किराया वसूला जा रहा है. इससे यात्रियों के साथ-साथ संगठन के कर्मचारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एनबीएसटीसी के सिलीगुड़ी डीपो की गाड़ी सिलीगुड़ी से अलीपुरद्वार जाने पर 115 रुपए किराया ले रही है.
जबकि अलीपुरद्वार डीपो की गाड़ी अलीपुरद्वार से सिलीगुड़ी तक के लिए 130 रुपए वसूल रही है. इसे लेकर यात्रियों में नाराजगी है. उनका सवाल है कि एक ही संगठन में एक रूट के लिए दो अलग-अलग किराया क्यों होगा. इस मामले पर एनबीएसटीसी के सिलीगुड़ी डीपो के प्रभारी अधिकारी पल्लव मैत्र से फोन पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘आपने बताकर अच्छा किया है.
अब यहां के बस में भी 130 रुपए किराया लिया जायेगा. क्योंकि पुल टूटने की बजह से गाड़ी को घुमाकर ले जाना पड़ता है.’ वहीं एनबीएसटीसी के अलीपुरद्वार डीपो ओसी अशोक ठाकुर ने भी फोन पर ब्रिज टूटने का बहाना दिया. उन्होंने बताया कि गाड़ी को घुमकर जाने में तेल का खर्च ज्यादा हो रहा है. लेकिन सवाल यह है कि हाथ से लिखी यह सूची पुल टूटने के काफी पहले से प्रकाशित की गयी है. इसपर अशोक ठाकुर कोई जवाब नहीं दे सके.

Next Article

Exit mobile version