11वीं के छात्र की रहस्यमय मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
गंगारामपुर : 11वीं के एक छात्र की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने पर गंगारामपुर थाना अंतर्गत दामाहारे-बासल इलाके में शोक की लहर है. सोमवार को शव के पहुंचने पर परिवारवालों ने आराफत इस्लाम (18) की मृत्यु को हत्या बताया है. इसको लेकर परिजनों ने शव को रोककर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में गंगारामपुर थाना […]
गंगारामपुर : 11वीं के एक छात्र की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने पर गंगारामपुर थाना अंतर्गत दामाहारे-बासल इलाके में शोक की लहर है. सोमवार को शव के पहुंचने पर परिवारवालों ने आराफत इस्लाम (18) की मृत्यु को हत्या बताया है. इसको लेकर परिजनों ने शव को रोककर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में गंगारामपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. इस संबंध में शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले आराफत इस्लाम का नदिया जिले के धुबुलिया-अलहबीब मिशनरी स्कूल की दशवीं कक्षा में दाखिला कराया गया था. वहीं पर वह हॉस्टल में रह रहा था. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि तीन रोज पहले आराफत के सिर में असह्य दर्द शुरू हुआ. जिसके बाद उसे धुबुलिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.
वहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद रात को ही उसे छोड़ दिया गया. उसके बाद बीते रविवार को तड़के उसके शरीर में ऐंठन शुरू हुई जिसके बाद उसे पुन: स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. जब वहां भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे कृष्णनगर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. वहीं पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. उसके बाद ही उसके परिवार वालों को सूचित किया गया.
परिवारवालों का कहना है कि आराफत की मृत्यु किसी रोग से नहीं हुई है. उनका कहना है कि शव के सिर के पीछे चोट के निशान और खून मिला है. इससे यह हत्या का मामला लगता है. उन्होंने आरोप लगाया है कि आराफत की हत्या की गई है. परिवारवालों का यह भी कहना है कि अगर आराफत की मृत्यु किसी रोग से हुई है, तो परिवार को इसकी पहले सूचना क्यों नहीं दी गई.