इस्लामपुर में बारातियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दूल्हा समेत 30 जख्मी, अस्पताल में भर्ती

इस्लामपुर. शादी की तैयारियों में पूरा पूरा परिवार जुटा था. अचानक खबर मिली कि बाराती की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. इस दुर्घटना में दूल्हा समेत 30 बाराती घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है. शादी की तैयारियों को छोड़कर लड़की पक्ष के सभी लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 3:34 AM
इस्लामपुर. शादी की तैयारियों में पूरा पूरा परिवार जुटा था. अचानक खबर मिली कि बाराती की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. इस दुर्घटना में दूल्हा समेत 30 बाराती घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है. शादी की तैयारियों को छोड़कर लड़की पक्ष के सभी लोग मौके पर पहुंचे. दूल्हा महादेव देवनाथ का भी उपचार किया जा रहा है.
यह घटना मंगलवार को इस्लामपुर थाना के धनतला इलाके स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी. पुलिस व स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नदिया जिले के कृष्णनगर से दूल्हा महादेव देवनाथ बारातियों के साथ बस से पानीटंकी इलाके में शादी के लिए आ रहा था. इस्लामपुर के धनतला में बस ने नियंत्रण खोकर एक टैंकर को धक्का मारा. घटना में एक बच्चा, आठ महिलाएं सहित लगभग 30 बाराती घायल हुए है. घटना के बाद बस चालक फरार हो गया.
उसे पकड़ने के लिए इस्लामपुर थाना पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शी राजू देवनाथ ने बताया कि सोमवार की रात वह बाराती लेकर रवाना हुए. मंगलवार को दिन में अचानक एक तेज आवाज के साथ धक्का लगा. बस के सभी लोग इधर-उधर गिर गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इधर शुभ कार्यक्रम के बीच इस तरह की खबर से दोनों परिवारों को चिंता हो गयी.

Next Article

Exit mobile version