Advertisement
दुर्गानगर पर जारी है राजनीति
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड स्थित दुर्गानगर इलाके के एक खुले मैदान में पिछले काफी दिनों से बेकार टायरों को रखा गया है.पिछले कई दिनों से लगातार बारिश टायरों में पानी जम गया है. जिससे इलाके में डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारी के फैलने की संभावना बढ़ गयी है.इस इलाके […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड स्थित दुर्गानगर इलाके के एक खुले मैदान में पिछले काफी दिनों से बेकार टायरों को रखा गया है.पिछले कई दिनों से लगातार बारिश टायरों में पानी जम गया है. जिससे इलाके में डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारी के फैलने की संभावना बढ़ गयी है.इस इलाके में वाले लोग हर वक्त आतंक के साये में जी रहे हैं.
स्थानीय वार्ड पार्षद सत्यजीत अधिकारी ने 5 नंबर बोरो कमेटी तथा सिलीगुड़ी नगर निगम को इस समस्या की जानकारी दी. उसके बाद पिछले शनिवार इस खबर को प्रभात खबर में भी प्रकाशित किया गया. उस समय सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रामभजन महतो ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था. लेकिन यह समस्या जस की तस बनी हुयी है. नगर निगम के ओर से बहानेबाजी की जा रही है. इससे जाहिर है कि डेंगू से निपटने की नगर निगम की तैयारी महज एक छलावा है.
इस मामले को लेकर नगर निगम के डिप्टी मेयर रामभजन महतो से दोबार बात की गयी तो उन्होंने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर गणेश भट्टाचार्य से बात करने की सलाह दी.जबकि गणेश भट्टाचार्य से बात करने पर उन्होंने बताया कि बोरो कमेटी की ओर से उस इलाके का निरीक्षण किया गया है. रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी.
दूसरी ओर उस क्षेत्र के 5 नंबर बोरो चेयमैन तथा तृणमूल वार्ड पार्षद रंजन शीलशर्मा साफ तौर पर कहा है कि बोरो की कोई भी टीम इलाके में नहीं गयी है. नगर निगम इस मामले में पूरी तरह से उदासीन है. नगर निगम की ओर से बोरो को ऐसी कोई सूचना ही नहीं दी गयी 5 नंबर बोरो का कोई भी कर्मी उस इलाके के दौरे पर गया ही नहीं.एक तरह से कहें तो यह पूरा मामला नगर निगम के राजनीतिक गलियारे में घुम रहा है और समस्या जस की तस बनी हुयी है. जबकि दुर्गा नगर इलाके के लोग डेंगू की आशंका से रात दिन चिंतित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement