दंतैल हाथी ने किया हमला, घर क्षतिग्रस्त

नागराकाटा : एक दंतैल हाथी ने मंगलवार की रात को बांस से बना एक घर को तोड़ कर तहस-नहस कर दिया. घर को तोड़ने के बाद हाथी ने वहां रखे धान को चट कर चला गया. यह घटना नागराकाटा ब्लॉक स्थित सुखानी बस्ती दुलापाड़ा की है. परिवार के सदस्यों ने हाथी के हमले से भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 3:36 AM
नागराकाटा : एक दंतैल हाथी ने मंगलवार की रात को बांस से बना एक घर को तोड़ कर तहस-नहस कर दिया. घर को तोड़ने के बाद हाथी ने वहां रखे धान को चट कर चला गया. यह घटना नागराकाटा ब्लॉक स्थित सुखानी बस्ती दुलापाड़ा की है. परिवार के सदस्यों ने हाथी के हमले से भाग कर जान बचाया. इस घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी परिवार के सदस्य भयभीत हैं.
स्थानीय सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नजदीक स्थित जलढाका नदी से रात को हाथियों का एक दल गांव में प्रवेश कर गया. उसमें से एक हाथी ने उसी गांव के सफिकुल इस्लाम के घर पर हमला कर दिया. बांस से बने घेरे को तोड़ते हुए हाथी अंदर प्रवेश कर गया. सफिकुल इस्लाम ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य नींद में थे.
उसी दौरान अजीब सा आवाज सुनाई दिया. उठकर देखा तो एक विशाल हाथी घर के अंदर है. हमलोगों ने किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचायी. उसके बाद दंतैल हाथी ने घर के अंदर रखे धान और अन्य अनाजों को चट गया. परिवारवालों की आवाज सुनकर पड़ोसियों जमा होकर हाथी को भगाया. वन विभाग ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकारी नियमानुसार क्षति-पूर्ति दिया जायेगा. साथ ही हाथियों के गतिविधियों पर भी वन विभाग नजर रखेगी.

Next Article

Exit mobile version