डीएम व अन्य अफसर पैदल पहुंचे दफ्तर

रायगंजद : सरकारी खर्च कम करने के मुख्यमंत्री के आह्वान पर उत्तर दिनाजपुर जिला प्रशासन ने सकारात्मक पहल की है. उसने सप्ताह में एक दिन ‘नो व्हीकल डे’ कार्यक्रम का पालन करने का फैसला किया है. इसके तहत जिला अधिकारी (डीएम) व अन्य अधिकारी सप्ताह में किसी एक दिन सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 3:42 AM
रायगंजद : सरकारी खर्च कम करने के मुख्यमंत्री के आह्वान पर उत्तर दिनाजपुर जिला प्रशासन ने सकारात्मक पहल की है. उसने सप्ताह में एक दिन ‘नो व्हीकल डे’ कार्यक्रम का पालन करने का फैसला किया है. इसके तहत जिला अधिकारी (डीएम) व अन्य अधिकारी सप्ताह में किसी एक दिन सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करेंगे. बुधवार को इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करते हुए डीएम अरविंद कुमार मीणा समेत जिले के समस्त प्रमुख अधिकारी अपने आवास से पैदल चलकर दफ्तर पहुंचे.
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले मुख्यमंत्री ने सरकारी खर्च में कटौती करने का आह्वान किया था. इसी पर अमल करते हुए बुधवार को डीम के साथ एडीएम, एसडीओ व अन्य कई अन्य अधिकारी पैदल चलते हुए कलक्ट्रेट स्थित अपने-अपने कार्यालय पहुंचे. डीएम श्री मीणा ने बताया कि नो व्हीकल डे के तहत सप्ताह में एक दिन अधिकारी आवास से दफ्तर आने और दफ्तर से आवास लौटने में सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
इसके अलावा पारिवारिक काम के लिए सरकारी गाड़ी के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. उन्होंने कहा कि सरकारी मीटिंगों में चाय-नाश्ते व लंच का खर्च भी कम किया जायेगा. बीडीओ लोगों के साथ डीएम की मीटिंग पर नियंत्रण किया जायेगा. हर बैठक के लिए सरकारी तेल जलाकर बीडीओ को जिला सदर आने की जरूरत नहीं है. जहां तक संभव होगा वीडियो कांफ्रेंसिंग का इस्तेमाल किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version