चुनाव में गोरखा बहुल क्षेत्रों से भाजपा की हार तय : विनय

दार्जिलिंग : गोजमुमो के दार्जिलिंग महकमा की ओर से विजनबाड़ी के खेल मैदान में बुधवार को एक सभा आयोजित की गयी. इस जनसभा में मुख्य वक्ता के रूप में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष व जीटीए चेयरमैन विनय तमांग उपस्थित थे. जनसभा को संबोधित करते हुए श्री तमांग ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 3:43 AM
दार्जिलिंग : गोजमुमो के दार्जिलिंग महकमा की ओर से विजनबाड़ी के खेल मैदान में बुधवार को एक सभा आयोजित की गयी. इस जनसभा में मुख्य वक्ता के रूप में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष व जीटीए चेयरमैन विनय तमांग उपस्थित थे. जनसभा को संबोधित करते हुए श्री तमांग ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में गोरखा बहुल क्षेत्रों से भाजपा की हार तय है. उन्होंने विमल गुरुंग को मानहानि का मुकदमा दायर करने की चुनौती दी. तमांग ने विमल गुरुंग को भगौड़ा करार दिया.
जनसभा को संबोधित करते हुए श्री तमांग ने कहा कि भाजपा पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने भाजपा को विश्वासघाती बताते हुए गोरखाओं के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 2007 में पहाड़ की जनता ने भाजपा पर विश्वास करके दार्जिलिंग लोकसभा से विजयी बनाया था. उस दौरान केन्द्र में भाजपा सरकार नहीं बनी थी, परंतु फिर 2014 में भी जनता ने भाजपा को दूसरी बार समर्थन करके विजयी बनाया. केन्द्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी.
इसके बावजूद भाजपा ने गोरखाओं को न्याय नहीं दिया. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को दार्जिलिंग से खदेड़ दिया जायेगा. तमांग ने कहा कि जलपाइगुड़ी के गोरखा बहुल क्षेत्रों से भी भाजपा की हार तय है. संबोधन के क्रम में तमांग ने विमल गुरूग से भी दो-दो हाथ लेते हुये कहा कि पिछले कुछ दिनों पहले कालिम्पोंग में आयोजित जनसभा में मेरे भाषण के खिलाफ विमल गुरूग ने मेरे विरूद्व मानहानी का मुद्दा दायर करने की जो बातें स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से कही गयी है.
उसको मैं स्वीकार करता हूं. विमल गुरूंग स्वयं न्यायालय में हाजिर होकर मेरे खिलाफ मानहानी का मुकदमा दायर करे. विमल गुरूंग आडियो जारी कर बार-बार अपने आप को गोर्खाओं का नेता बताते हैं. गोरखालैंड समर्थक कहते हैं कि यदि विमल गुरूंग सच में गोर्खालैंड समर्थक है तो आन्दोलन के दौरान क्यूं भागा. विमल गुरूंग में दम है तो वो वापस आये और आन्दोलन करे. सम्बोधन के क्रम में उन्होंने कहा कि गुरुवार को सिलीगुड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ चाय श्रमिकों की समस्या को लेकर बैठक की जानकारी दी.
मोर्चा महासचिव अनित थापा ने कहा कि हमलोगों को गोर्खालैंड आन्दोलन का विरोध नहीं है. लेकिन आन्दोलन का जो नीति है, उसका हमलोगों ने विरोध किया है. गोजमुमो का दूसरा नाम ही गोर्खालैड है. कार्यक्रम में मोर्चा महासचिव अनित थापा, आलोक कान्त मणि थुलुंग, सुष्मा राई, डीके प्रधान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version