11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमाफिया की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं : ममता

सिलीगुड़ी : भूमाफिया की गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो लोग भी सरकारी तथा किसी अन्य की जमीन पर कब्जा करेंगे उनको बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस तथा प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा गया है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कुछ इसी […]

सिलीगुड़ी : भूमाफिया की गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो लोग भी सरकारी तथा किसी अन्य की जमीन पर कब्जा करेंगे उनको बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस तथा प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा गया है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कुछ इसी अंदाज में भूमाफिया को चेतावनी दी. वह सिलीगुड़ी के निकट राज्य मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में जलपाईगुड़ी जिले के प्रशासनिक बैठक को संबोधित कर रही थी.
उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन तथा आम लोगों की जमीन पर कब्जा करने की कई शिकायतें उनके पास आई है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. भू माफियाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाएंगे. पुलिस को साफ तौर पर भू माफिया के खिलाफ सिविल तथा क्रिमिनल धाराओं में मामला दर्ज करने के लिए कहा गया है. प्रशासनिक बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकारी जमीन पर विकास योजनाओं का काम होना चाहिए.
खाली जमीन देखकर कोई उस पर कब्जा नहीं कर सकता. व्यक्तिगत जमीन पर भी कब्जा करने की घटना घट रही है . उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि जमीन माफिया के साथ भूमि तथा भू राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों एवं पुलिस के भी कुछ लोगों के जुड़े होने की शिकायतें उन्हें मिली है. ऐसे लोगों को भी छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि जीने के लिए आखिर कितना पैसा चाहिए. सिर्फ पैसा- पैसा करने से नहीं होगा. आम लोगों की भलाई के लिए भी काम करना होगा. जलपाईगुड़ी तथा दार्जिलिंग जिले में जमीन पर कब्जे की कई शिकायतें उन्हें मिली है. ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा.
पुलिस को उन्होंने एंटी करप्शन विभाग को सक्रिय करने के लिए कहा गया है. पुलिस तथा भूमि एवं भू राजस्व विभाग के यदि किसी कर्मचारी एवं अधिकारी के मिलीभगत की बात सामने आई तो एंटी करप्शन विभाग को उन्हें धरने के लिए कहा गया है. एंटी करप्शन विभाग को और सक्रिय किया जा रहा .है वह किसी को भी नहीं छोड़ेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ अधिकारी जमीन में गड़बड़ी कर सोचते हैं कि वह यहां से तबादला होकर चले जाएंगे.
दूसरी जगह जाने पर भी उन्हें शांति नहीं मिलेगी. वह ऐसे लोगों को खोज निकालेंगी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगी. उन्होंने बीएलआरओ और एसडीएलआरओ को चेतावनी देते हुए कहा कि वह किसी भी तरह से भूमाफिया के संपर्क में नहीं रहें. जमीन की रजिस्ट्री से पहले उसकी पूरी जांच करें. इस बीच मुख्यमंत्री के इस कड़ी चेतावनी के बाद सिलीगुड़ी के भूमाफिया में खलबली मची हुई है. यहां उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी में बड़े पैमाने पर जमीन की हेराफेरी होती है.तृणमूल कांग्रेस के ही कुछ नेताओं पर मिलीभगत की शिकायतें भी मिलती रही है. मुख्यमंत्री ने साफ साफ कहा कि उनकी पार्टी के लोग भी अगर इस मामले में जुड़े होंगे तो उन्हें भी छोड़ा नहीं जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें