गंगारामपुर: पानी के अभाव में मिड-डे-मील बंद

गंगारामपुर : महकमा के बैरहाट्टा ग्राम पंचायत के महेंद्र प्राथमिक विद्यालय में पेयजल की भारी किल्लत हो रही है. स्कूल का एकमात्र चापाकल भी मरम्मत के अभाव में खराब है. पानी के अभाव में मिड-डे-मील भी बंद है. जिसके कारण बच्चे भी स्कूल आने में आनाकानी कर रहे हैं. बीडीओ एवं ग्राम पंचायत प्रधान से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 3:50 AM
गंगारामपुर : महकमा के बैरहाट्टा ग्राम पंचायत के महेंद्र प्राथमिक विद्यालय में पेयजल की भारी किल्लत हो रही है. स्कूल का एकमात्र चापाकल भी मरम्मत के अभाव में खराब है. पानी के अभाव में मिड-डे-मील भी बंद है. जिसके कारण बच्चे भी स्कूल आने में आनाकानी कर रहे हैं. बीडीओ एवं ग्राम पंचायत प्रधान से शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. गंगारामपुर महकमा शासक देवांजन राय ने मामले की छानबीन करने का आश्वासन दिया है.
प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के संख्या 85 है. जबकि शिक्षक पांच है. स्कूल में मिड-डे-मील से लेकर पेयजल या शौचालय के लिए भी एक ही चापाकल का पानी इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन जून महीने से चापाकल पूरी तरह से खराब हो चुका है. स्कूल के प्रधान शिक्षक उत्तम कुमार महंत ने 7 जून को हरिरामपुर ब्लॉक अधिकारी के पास चापाकल की मरम्मत या वैकल्पिक व्यवस्था की मांग को लेकर पत्र भी दिया था. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गयी. इधर पानी के अभाव में स्कूल का मिड-डे-मील से लेकर शौचालय बंद हो चुका है.
स्कूल के प्रधान शिक्षक ने बताया कि स्कूल का कोई फंड नहीं है. स्कूल में सुरक्षा दीवार भी नहीं है. बाहरी लोग आकर चापाकल का इस्तेमाल करते थे. बीडीओ से लेकर पंचायत प्रधान सभी ने सिर्फ आश्वासन ही दिया है. इधर पानी के समस्या के कारण स्कूल में बच्चों की उपस्थिति घटने लगी है.

Next Article

Exit mobile version