Advertisement
ट्रस्टियों में भारी रोष, ओपीडी में हड़ताल जारी, बाहरी लोगों की आवाजाही पर भी लगी रोक
सिलीगुड़ी : 48 घंटे बीत जाने के बाद भी फूलबाड़ी स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना में शामिल असमाजिक तत्वों की अबतक गिरफ्तारी नहीं हुई है. जबकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस अस्पताल से कुछ ही दूरी पर राज्य मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में रूकी हुयी हैं. और तो और मुख्यमंत्री की यात्रा […]
सिलीगुड़ी : 48 घंटे बीत जाने के बाद भी फूलबाड़ी स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना में शामिल असमाजिक तत्वों की अबतक गिरफ्तारी नहीं हुई है. जबकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस अस्पताल से कुछ ही दूरी पर राज्य मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में रूकी हुयी हैं. और तो और मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति के लिए इस अस्पताल में दो बेड को मुख्यमंत्री के लिए रिजर्व रखा गया है.
इस चैरिबल अस्पताल में ही कुछ बदमाशों द्वारा पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की गयी. पुलिस अभी तक इस घटना से जुड़े किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. जिससें अस्पताल के ट्रस्टियों में काफी रोष है. अस्पताल परिसर में बाहरी लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. मरीजों के इलाज के लिए ओपीडी को भी बंद कर दिया गया है. गुरुवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में ट्रस्टियों ने रोष प्रकट किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए महाराजा अग्रसेन अस्पताल चीफ मेडिकल ऑफिसर आर के अग्रवाल ने बताया कि पिछले मंगलवार की शाम मरीज मजीबुल रहमान को अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में इलाज के लिए लाया गया था. जहां डॉ धीरज चौधरी तथा डॉ रजनी अग्रवाल ने मरीज की प्राथमिक जांच की. जांच में पता चला कि अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही मरीज की मौत हो चुकी थी.
डॉक्टरों द्वारा मरीज के परिजनों को यह जानकारी दी गयी. उसके बाद वेलोग आक्रोश में वहां हंगामा मचाने लगे एवं अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मारपीट की. घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले को शांत किया. बाद में परिजन रोगी को लेकर सिलीगुड़ी के एक दूसरे नार्सिंग में चले गये.वहां भी उसे मृत घोषित कर दिया गया.
डॉ अग्रवाल ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री के सफर के दौरान उस अस्पताल में दो बेड किसी आपातकालीन परिस्थिती के लिए रिजर्व रखा जाता है. साथ ही लिए पूरे इलाके को सेफ जोन घोषित किया जाता है. घटना वाले दिन दोबारा पुलिस की उपस्थिति में कुछ लोग वहां आकर तोड़फोड़ मचाने लगे. अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.ही इस घटना में सुभंकर धर नामक एक अस्पताल कर्मी भी घायल हुआ है.
श्री अग्रवाल ने आगे बताया कि दूसरे दिन बुधवार शाम को एनजेपी थाना में एक एफआईआर दर्ज करायी गयी. उसके बाद भी इस घटना से जुड़े किसी भी आरोपी को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. घटना के बाद से अस्पताल परिसर में बाहरी आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने इस मामले में जल्द से जल्द प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग की. संवाददाता सम्मेलन में महाराजा अग्रसेन अस्पताल के चेयरमैन जीतेंद्र मित्तल,कानूनी सलाहकार अत्री शर्मा व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement